पर्यटकों की पसंद बन रहा असम, पिछले चार साल में 3 करोड़ से ज्‍यादा देशी-विदेशी टूरिस्‍ट पहुंचे

असम, भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित एक खूबसूरत राज्य है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. अब इस राज्य में टूरिज्म के लिए एक बड़ा सेक्टर बन रहा है, क्योंकि पिछले चार सालों में यहां करीब 3 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट घूमने के लिए आए.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Nov 2025 3:44 PM IST

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि असम एक खूबसूरत राज्य है. यह राज्य प्राकृतिक सुदंरता का एक बेहतरीन नमूना है. अब धीरे-धीरे दुनिया असम राज्य की खूबसूरती देखने के लिए जा रही है. जिससे नॉर्थ ईस्ट टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है. हाल ही में असम के पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने विधानसभा में बताया कि पिछले चार सालों में 60,000 से अधिक फॉरन टूरिस्ट सहित लगभग 24.4 मिलियन पर्यटकों ने असम का दौरा किया.

असम के मंत्री ने आगे कहा कि, 2024-25 में दिसंबर तक 57,48,772 घरेलू पर्यटक और 14,000 विदेशी पर्यटक राज्य में आए. इस दौरान 41 लाख से ज्यादा घरेलू और विदेशी पर्यटकों ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन किए.

राज्य सरकार दे रही बढ़ावा

साथ ही, राज्य सरकार ने राज्य के टूरिज्म सेक्टर के विकास के लिए कई योजनाएं, प्रोजेक्ट्स लागू की हैं. इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि असम देश के पांच सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक है.  

कामख्या मंदिर का महत्व

कामख्या मंदिर एक शक्ति पीठ है, जहां देवी सती के शरीर के अंग गिरने के बाद उनकी योनि (गुप्तांग) का हिस्सा गिरा था. इसे धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्व दिया जाता है. इसे शक्ति की पूजा करने वाले हिंदू अनुयायियों के लिए एक पवित्र स्थल माना जाता है. कामख्या मंदिर एक शक्ति पीठ है, जहां देवी सती के शरीर के अंग गिरने के बाद उनकी योनि (गुप्तांग) का हिस्सा गिरा था. इसे धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्व दिया जाता है. इसे शक्ति की पूजा करने वाले हिंदू अनुयायियों के लिए एक पवित्र स्थल माना जाता है.

असम में घूमने की जगहें

काज़ीरंगा नेशनल पार्क असम में है. यह एक विश्व धरोहर स्थल है और यहां एक सींग वाले गैंडे (Indian One-Horned Rhinoceros) की बड़ी संख्या पाई जाती है. इसके अलावा, यहां बाघ, हाथी, बायसन और अन्य जंगली जीव भी पाए जाते हैं. यह जंगल सफारी के लिए भी फेमस है. इसके अलावा, माजुली द्वीप और डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान भी घूम सकते हैं. 

Similar News