'कांग्रेस चाहती है PM की कुर्सी केवल गांधी परिवार तक सीमित रहे'; दरभंगा विवाद पर हिमंत बिस्वा सरमा का तीखा वार

हिमंत ने कहा कि बिहार सरकार ने इस मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उम्मीदवार नौशाद की भी तलाश की जा रही है. उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'यह साफ है कि यह कांग्रेस की सोच है. गांधी परिवार कभी यह सोच ही नहीं सकता था कि उनके बाहर का कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की मानसिकता रही है कि देश का प्रधानमंत्री केवल वही बन सकते हैं.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 Sept 2025 2:06 PM IST

दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. इस घटना के बाद दरभंगा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. SSP ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उससे पूछताछ जारी है.

इस पूरे मामले पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता के अपशब्द बोलने का प्रमाण सामने आने के बावजूद पार्टी फेक न्यूज़ फैलाकर निर्दोष लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस पर हिमंत का तीखा हमला

हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार की सोच हमेशा से यह रही है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी सिर्फ उनके परिवार तक सीमित रहे. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ये सोच भी नहीं सकती थी कि गांधी परिवार से बाहर कोई और देश का प्रधानमंत्री बने. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की मानसिकता यही रही है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी सिर्फ उन्हीं के लिए आरक्षित है.'

मोदी ने तोड़ी गांधी परिवार की मानसिकता

हिमंत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मानसिकता को तोड़कर यह साबित कर दिया है कि देश की सर्वोच्च कुर्सी सिर्फ गांधी परिवार तक सीमित नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से अब भी इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रही है.

दरभंगा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस पर सवाल

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फर्जी खबरों का सहारा लेकर मामले को उलझाने और निर्दोष लोगों को फँसाने की साज़िश कर रही है. लेकिन दरभंगा पुलिस की कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही इस पूरे विवाद के लिए जिम्मेदार है.

प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और नेतृत्व पर बोलते हुए हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, .पीएम मोदी ने उनके अहंकार को तोड़ दिया है. वे 11 साल से सरकार चला रहे हैं और आज वैश्विक नेता बन चुके हैं. गांधी परिवार ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पीएम मोदी को जापान और चीन जैसे देशों में इतना भव्य स्वागत मिलेगा. इसी वजह से वे प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं. लेकिन जनता बिहार चुनाव में इसका करारा जवाब देगी.

Similar News