शिव की तरह जहर पीकर काम करते रहेंगे... असम दौरे में पीएम मोदी ने दी 19,000 करोड़ की सौगात; पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन असम में 19,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम ने भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नवरात्रि से रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी दरें घटेंगी. मोदी ने गुवाहाटी रिंग रोड, दरांग मेडिकल कॉलेज समेत कई योजनाओं का ऐलान किया और जनता से कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही उनका रिमोट कंट्रोल हैं.;

( Image Source:  X/bjp4india )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन बेहद खास रहा. पीएम मोदी ने रविवार को असम में लगभग 19,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इससे पहले वे मिजोरम और मणिपुर गए थे, जहां उन्होंने कई अहम परियोजनाओं की नींव रखी थी.

असम पहुंचकर पीएम मोदी ने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने असमवासियों को विकास की नई योजनाओं की सौगात दी और कहा कि आने वाले समय में पूर्वोत्तर भारत देश की प्रगति का नया इंजन बनेगा.

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  • नवरात्र से सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें: पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की दरें घटा दी जाएंगी, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी.
  • 140 करोड़ देशवासी ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं: उन्होंने कहा कि उनका कोई और रिमोट कंट्रोल नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीय ही उनकी ताकत और असली कंट्रोल हैं.
  • कांग्रेस पर तीखा वार: मोदी ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने पर कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर नाराज़गी जताई और कहा कि यह असम की संस्कृति का अपमान है.
  • 1962 के युद्ध का जिक्र: पीएम ने कहा कि 1962 के चीन युद्ध के बाद पंडित नेहरू की बातें आज भी पूर्वोत्तर के घावों को भर नहीं पाई हैं.
  • शिवभक्त होने का जिक्र: प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे विपक्ष कितनी भी गालियां दे, वे भगवान शिव के भक्त हैं और शिव की तरह जहर पीकर भी जनता के लिए काम करते रहेंगे.
  • गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास: मोदी ने असम की बड़ी परियोजना गुवाहाटी रिंग रोड की आधारशिला रखी, जिससे ट्रैफिक की समस्या कम होगी और कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
  • दरांग मेडिकल कॉलेज समेत अन्य योजनाएं: पीएम ने स्वास्थ्य क्षेत्र में दरांग मेडिकल कॉलेज सहित कई नई परियोजनाओं की शुरुआत की.
  • भूपेन हजारिका को याद किया: मोदी ने कहा कि भूपेन हजारिका सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की आत्मा हैं. उनकी 100वीं जयंती पर यह सौभाग्य है कि वे श्रद्धांजलि देने आए.
  • पूर्वोत्तर के विकास पर जोर: उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में पूर्वोत्तर में रिकॉर्ड निवेश किया है और अब यह इलाका आत्मनिर्भर भारत का अहम हिस्सा बनेगा.
  • जनता को भरोसा दिलाया: मोदी ने वादा किया कि केंद्र सरकार हर कदम पर असम और पूर्वोत्तर राज्यों के साथ खड़ी है और यहां के युवाओं को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी.

Similar News