Assam Police में कॉन्स्टेबल से लेकर फॉरेस्ट गार्ड की निकली भर्ती, 40 साल तक के लोग ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

असम पुलिस भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी. फॉरेस्ट गार्ड, सब-ऑफिसर और कॉन्स्टेबल के 2972 पदों पर भर्ती, 18 से 40 वर्ष तक आवेदन का मौका. जानें योग्यता, आयु-सीमा और आवेदन प्रक्रिया.;

( Image Source:  Sora AI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

असम के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है. राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), असम ने पुलिस और वन विभाग में बंपर भर्तियों की घोषणा की है. इस भर्ती अभियान के तहत फॉरेस्ट गार्ड, सब-ऑफिसर और कॉन्स्टेबल जैसे अहम पदों पर कुल 2,972 वैकेंसी निकाली गई हैं. खास बात यह है कि इस बार अलग-अलग आयु वर्ग के उम्मीदवारों को ध्यान में रखकर पदों का वितरण किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका मिल सके.

इस भर्ती प्रक्रिया में फॉरेस्ट गार्ड के साथ-साथ सब-ऑफिसर और कॉन्स्टेबल जैसे पद शामिल हैं. जो उम्मीदवार जंगल और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, उनके लिए फॉरेस्ट गार्ड का पद बेहतरीन विकल्प है. वहीं, पुलिस विभाग में सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल और सब-ऑफिसर के पद आकर्षक अवसर लेकर आए हैं. सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया राज्य स्तर पर पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी.

आवेदन की तारीखें और समय-सीमा

फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 22 जनवरी 2026 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. तय समय-सीमा के भीतर आवेदन करना बेहद जरूरी है, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद किसी भी फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

40 साल के लोग कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत इसकी आयु-सीमा है. फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष तय की गई है, जो कई अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है. सब-ऑफिसर पदों के लिए आयु सीमा 20 से 24 वर्ष और कॉन्स्टेबल पदों के लिए 18 से 25 वर्ष रखी गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं पास रखी गई है. वहीं, फॉरेस्टर ग्रेड-1 जैसे उच्च पदों के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा, जिससे समान अवसर सुनिश्चित किया जा सके.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाना होगा. होमपेज पर “Assam Police Recruitment 2026” लिंक पर क्लिक कर जरूरी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और फॉर्म सबमिट करना होगा. आवेदन पूरा होने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालना न भूलें, क्योंकि आगे की प्रक्रिया में इसकी जरूरत पड़ सकती है.

Similar News