आतंकवादी खुद ही तैयार कर रहे देसी AK-47 और कई हथियार, असम पुलिस की बढ़ी चिंताएं

असम के कोकराझार जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन प्रघात को अंजाम दिया था. इसी ऑपरेशन के तहत दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इनका कनेक्शन बांग्ला टीम एबीटी है. जानकारी के अनुसार आतंकवादियों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें हाथ से बनाई गई राइफल और गोला बारूद शामिल हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

असम के कोकराझार जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने 'ऑपरेशन प्रघात' की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इन आतंकवादियों के तार बांग्लादेशी गिरोह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से जुड़े थे. वहीं इस ऑपरेशन में पुलिस के हाथ भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.

वहीं आतंकवादियों के पास से बरामद हुए हथियारों के कारण असम की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ चुकी हैं. अब तक संदिग्ध के पास से देसी AK-47 राइफल और कई गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

AK-47 जैसे दिखते हैं हथियार

इस मामले पर स्पेश डायरेक्टर जनरल पुलिस (SDGP) हरमीत सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि बरामद हुए राइफल बिल्कुल एके-47 जैसी लगती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कोकराझार में इसी तरह के हथियार बरामद जब्द किए थे. हालांकि इन हथियारों का सोर्स पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं STF ने इन राइफल्स के साथ-साथ 34 लाइव राउंड कारतूस और 24 खाली कारतूस बरामद किए हैं.

सफल रहा प्रघात ऑपेशन

वहीं सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन प्रघात के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बहु-राज्यीय इस अभियान का उद्देश्य देश में सक्रिय जिहादी तत्वों को पकड़ना और उनकी गतिविधियों पर रोकलगाना है. हाल ही में असम पुलिस ने 17-18 दिसंबर की रात में भी एक बांग्लादेशी नागरिक सहित आठ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई अंतर-राज्यीय समन्वय और खुफिया जानकारी के तहत की गई.

भयानक विस्फोट का था प्लान

हालांकि आतंकवादियों के इस प्लान पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है. गिरफ्तार हुए आतंकवादी जहीर शेख और सब्बीर मिर्धा से जब्त हुए विस्फोटक सामग्री को भयानक विस्फोट के लिए तैयार किया गया था. लेकिन उनकी ये योजना सफल नहीं हो पाई. इस पर सिंह ने कहा कि लोहे के बक्से, प्लेंटे, और टुकड़े जब्त किए गए हैं. यदि इनका इस्तेमाल आईईडी में किया जाता तो इनका असर विनाशकारी होता. इतना ही नहीं इसके अलावा भी बड़ी संख्या में तार, स्विच और पटाखों से प्राप्त विस्फोटक भी जब्त किए गए.

Similar News