पुलवामा और पहलगाम हमले को सरकार की साजिश बताने वाले कौन है ये असम के विधायक?
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा AIUDF विधायक पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि 'उन सभी लोगों पर कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है, जो इस हमले के बाद सीधे और दूसरे तरीके से पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं;
विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायक अमीनुल इस्लाम ने कहा कि पुलवामा और पहलगाम में हुई हत्या सरकार की साजिश थी. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उन पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले पर असम पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है, जिसमें कहा गया नागांव पुलिस थाने में मामला 347/25 धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया. उनके इस भड़काऊ और भ्रामक बयान के चलते राज्य में परेशानी हो सकती थी. अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पाकिस्तान का बचाव करने वाले नहीं बचेंगे
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा AIUDF विधायक पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि 'उन सभी लोगों पर कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है, जो इस हमले के बाद सीधे और दूसरे तरीके से पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं. अमीनुल इस्लाम का वीडियो मिल गया है, जिसमें वह सीधे तौर पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते हमने यह एक्शन लिया है.'
पार्टी प्रमुख ने कही ये बात
एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने पार्टी के नेता अमीनुल इस्लाम के इस बयान पर अपना रूख साफ किया है. उन्होंने कहा कि 'उनकी पार्टी सरकार के साथ खड़ी है. मौलाना बदरुद्दीन ने कहा अमीनुल इस्लाम के बयान से हमारा कोई नाता नहीं है. हमने पहले ही बताया था कि ऐसे मामलों में हम हमेशा एकजुट होकर सरकार का साथ देंगे. इसके आगे उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं. वे इस्लाम के खिलाफ हैं. वे इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम कर रहे हैं.'
पहलगाम आंतकी हमले के बारे में
22 अप्रैल की दोपहर पांच आंतकी पुलिस की वर्दी पहने बैसरन क्षेत्र में घुस गए. जहां उन्होंने मासूमों की हत्या की. इस आंतकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गवाई है. सरकार ने आतंकियों की खबर देने वाले को 20 लाख रूपये का इनाम देने का एलान किया है.