धनश्री और Rj Mahvash के बाद अब इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे युजवेंद्र चहल! क्या है सोशल पर वायरल पोस्ट की सच्चाई?

युजवेंद्र चहल अब क्रिकेट से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. पहले चहल को नाम  Rj Mahvash के साथ जोड़ा जा रहा था लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चहल अब एक्ट्रेस दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं.;

( Image Source:  X/ @kaajukatlee )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Yuzvendra Chahal: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. पिछले साल चहल के धनश्री वर्मा के साथ तालाक हो गया था. जिसके बाद उनका नाम Rj Mahvash के साथ जोड़ा जाने लगा था. Rj Mahvash को आईपीएल के दौरान कई बार चहल की टीम पंजाब किंग्स को चीयर करते हुए देखा गया था.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर दोनों की एकसाथ तस्वीरें भी काफी वायरल होती रही हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है. वहीं चहल को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वे अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.

किस एक्ट्रेस को डेट कर रहे चहल?

युजवेंद्र चहल अब क्रिकेट से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. पहले चहल को नाम  Rj Mahvash के साथ जोड़ा जा रहा था लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चहल अब एक्ट्रेस दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि 'चहल की एक और रंगीन स्टोरी शुरू. खबर है कि युजवेंद्र चहल का दिल एक बार फिर धड़क उठा है और इस बार नाम जुड़ रहा है बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पटानी से. अभी तक किसी ने भी ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है लेकिन चर्चा शुरू, चहल तीसरी लव स्टोरी सेट करने वाले हैं.' हालांकि इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है. इस डेट वाले दावे को लेकर चहल और दिशा पटानी की तरफ से भी कुछ नहीं बोला गया है.

लॉकडाउन में की थी शादी

चहल ने धनश्री वर्मा के साथ साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी. धनश्री वर्मा एक डांस कोरियोग्राफर हैं. साल 2024 में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आने लगी थी, लेकिन तब दोनों की तरफ से कुछ नहीं बोला गया था, लेकिन साल 2025 में दोनों ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया था. चहल अब धनश्री को लेकर एक पॉडकास्ट में कह चुके हैं कि वो चैप्टर खत्म हो चुका है.

Similar News