WPL 2025 के फाइनल मैच में Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
WPL 2025 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है, इस मैच में नैट सीवर-ब्रंट ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जो आज से पहले कोई भी खिलाड़ी WPL में नहीं कर पाया. इससे पहले, टॉस जीतकर DC ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, जिस पर मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए डीसी के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा.;
Nat Sciver-Brunt record in WPL: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का फाइनल मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, वहीं नैट सीवर-ब्रंट ने 28 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया, जो WPL में अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया.
दरअसल, नैट सीवर ब्रंट WPL के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने इस मैच में तीसरा रन लेते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया. उनके नाम अब 29 पारियों में 1027 रन हो गए हैं. उन्होंने इस दौरान 8 अर्धशतक लगाए हैं.
WPL के एक सीजन में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी
नैट सीवर ब्रंट ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने अपनी पारी का सातवां रन बनाते ही WPL के एक सीजन में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने इस सीजन 10 पारियों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 523 रन बनाए.
ब्रंट और कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 89 रनों की साझेदारी
एक समय पर मुंबई को स्कोर 4.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 14 रन था. यहां से ब्रंट और कौर ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. इस साझेदारी की बदौलत MI 149 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. कौर ने 44 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली.
MI के 4 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
DC के खिलाफ फाइनल मुकाबले में MI के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. यास्तिका भाटिया 8, हेली मैथ्यूज 3, अमेलिया केर 2 और सजीवन सजना 0 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, अमनजोत कौर 14 और संस्कृति गुप्ता 8 रन बनाकर नाबाद रहीं. जी कमालिनी ने 7 गेंदों पर 10 रन बनाए.