WTC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मंडराया बारिश का साया, मैच ड्रॉ हुआ तो कैसे फाइनल में पहुंचेगा भारत?

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है. पहले दिन महज 13.2 ओवर का खेल हो पाया. मैच के बाकी चारों दिन भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया तो क्या भारत फाइनल में पहुंचेगा? अगर हां तो कैसे? आइए जानते हैं...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Dec 2024 8:48 PM IST

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया. जब पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रोका गया तो उस समय ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में शुरुआत से ही बारिश का साया मंडरा रहा था. अगले चार दिनों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. अगर ऐसा होता है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मैच को रद्द कर दिया गया तो क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगा. अगर हां तो कैसे? आइए,, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...

भारत को हर हाल में जीतने होंगे दोनों मैच

अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो इसे ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ड्रॉ होने पर भी यह बराबर रहेगी. उस स्थिति में, भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. इसके बाद जून में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

यदि भारत श्रृंखला 2-1 से जीतता है, जिसका अर्थ है कि वह एक मैच ड्रा कराता है और अपने एक जीतता है, तो उसे  फरवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों में से कम से कम एक में श्रीलंका की जीत की दुआ करनी होगी. यदि ऑस्ट्रेलिया बाकी बचे दो मैचों में से एक भी जीत जाता है, तो भारत को मनाना होगा कि जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान 2-0 के अंतर से जीतना जाए या फिर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 के अंतर से हरा दे.

तीसरे टेस्ट की मौसम रिपोर्ट

Accuweather.com के अनुसार, तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन और भी ज़्यादा बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आंधी और तूफान चलने की भी संभावना जताई गई है. मैच के तीसरे, चौथे और पांचवें दिन क्रमशः 46%, 67% और 68% बारिश की संभावना है.

Similar News