WCL 2025: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार, टूर्नामेंट में खड़ा हुआ विवाद

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के सेमीफाइनल में भारत चैम्पियंस ने पाकिस्तान चैम्पियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. भारतीय टीम और कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेलना चाहते. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत-पाक मैच रद्द किया गया था. टूर्नामेंट के स्पॉन्सर EaseMyTrip ने भी मैच से खुद को अलग कर लिया, यह कहते हुए कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 July 2025 11:32 PM IST

ndia Champions vs Pakistan Champions: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत चैम्पियंस टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान चैम्पियंस के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने से मना कर दिया है. यह मैच गुरुवार को खेला जाना था, लेकिन भारतीय टीम ने साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी स्थिति में नहीं खेलेगी.

भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज चैम्पियंस को सिर्फ 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम ने पहले ही आपत्ति दर्ज कराई थी. इससे पहले ग्रुप स्टेज का भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी विरोध और खिलाड़ियों की आपत्तियों के चलते रद्द कर दिया गया था.

EaseMyTrip  ने खुद को मैच से किया अलग

EaseMyTrip जो कि टूर्नामेंट की मुख्य प्रायोजक कंपनी थी, उसने भी इस मैच से खुद को अलग कर लिया है.  कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते. उन्होंने भारतीय जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस फैसले को सही बताया.

शिखर धवन और सुरेश रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया इनकार

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. धवन ने एक पुराना ईमेल सार्वजनिक करते हुए बताया कि उन्होंने आयोजकों को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं उतरेंगे.

टूर्नामेंट के आयोजन पर उठे सवाल

भारत की शुरुआत टूर्नामेंट में कमजोर रही थी, जहां उसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच बारिश के चलते रद्द हुआ, और वेस्टइंडीज पर जीत के दम पर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा. इस विवाद के बाद टूर्नामेंट का भविष्य और इसके आयोजन की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं. भारत की इस कड़ी प्रतिक्रिया को कई लोग भावनात्मक समर्थन बता रहे हैं, वहीं खेल और राजनीति को अलग रखने की बहस एक बार फिर तेज हो गई है.

Similar News