BBL में लगाया सबसे तेज शतक, 200 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट... ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स में शामिल मिचेल ओवेन कौन?

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में शामिल किया है. उन्होंने BBL 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक और 203.60 का स्ट्राइक रेट दर्ज किया. ओवेन ने BBL फाइनल में 39 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी पंजाब किंग्स के लिए बड़ी ताकत बन सकती है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 May 2025 4:49 PM IST

Mitchell Owen: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने पर उनकी जगह मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है. मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण इस सीज़न से बाहर हो गए हैं. मैक्सवेल ने इस साल 7 मैचों में महज 48 रन बनाए हैं. इसमें छह बाद वे दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.

मैक्सवेल को 25 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच रद्द हुए मैच के दौरान चोट लग गई थी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. अब उनकी जगह मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है.

कौन हैं मिचेल ओवेन?

23 साल के मिचेल ओवेन तस्मानिया के रहने वाले हैं. वे एक आक्रामक दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज़ हैं. उनकी दोहरी भूमिकाटीम के लिए एक बड़ा फायदेमंद विकल्प बनाती है. हालिया फॉर्म को देखते हुए वह पंजाब किंग्स के लिए एक कीमती संपत्ति साबित हो सकते हैं.

BBL फाइनल में महज 39 गेंदों पर लगाया शतक

BBL 2024–25 में मिचेल ओवेन ने होबार्ट हरिकेन्स की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 45.20 की औसत और 203.60 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं. खास बात यह रही कि उन्होंने BBL फाइनल में सिर्फ 39 गेंदों पर शतक जड़ा, जो BBL इतिहास का सबसे तेज शतक है.

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 गेंदों पर बनाए 149 रन

2024–25 मार्श वन-डे कप में ओवेन ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 69 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली. यह किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा लिस्ट A क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज़ शतक था.

34 T20 मैचों में बनाए 646 रन

मिचेल ओवेन ने 34 टी-20 मैचों में 646 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट भी लिए. 

Similar News