भारत दौरे पर आएगी वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम, गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट मैच; देखें पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी. वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 सीरीज खेलेगी. गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने 2 अप्रैल को इसके बारे में जानकारी दी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 April 2025 8:50 PM IST

South Africa West Indies Tour Of India: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम इस साल भारत दौरे पर आएगी. वह इस दौरान टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 अप्रैल को इस साल के लिए अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की.

BCCI के मुताबिक, घरेलू सत्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज से होगी, जो 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगा भारत

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारत तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज ऐतिहासिक होगी, क्योंकि गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह सीरीज 14 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू होगी, जबकि गुवाहाटी में 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका दिसंबर में तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. आखिरी टी-20 मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

  • 2 अक्टूबर-6 अक्टूबर - पहला टेस्ट- अहमदाबाद
  • 10 अक्टूबर-14 अक्टूबर- दूसरा टेस्ट- कोलकाता

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

  • 14 नवंबर- 18 नवंबर- पहला टेस्ट- नई दिल्ली
  • 22 नवंबर- 26 नवंबर- दूसरा टेस्ट- गुवाहाटी
  • 30 नवंबर- पहला वनडे- रांची
  • 3 दिसंबर- दूसरा वनडे- रायपुर
  • 6 दिसंबर-तीसरा वनडे- वाइजैग
  • 9 दिसंबर - पहला टी20- कटक
  • 11 दिसंबर- दूसरा टी-20- न्यू चंडीगढ़
  • 14 दिसंबर- तीसरा टी20- धर्मशाला
  • 17 दिसंबर- चौथा टी20- लखनऊ
  • 19 दिसंबर- पांचवां टी20- अहमदाबाद 

Similar News