Begin typing your search...

शेन वार्न की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी? थाईलैंड के पुलिस अधिकारी के दावे से क्रिकेट जगत हुआ हैरान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर रहे शेन वार्न की मौत को लेकर बड़ा दावा सामने आया है, जिसे जानकर क्रिकेट हैरान रह गया है. दरअसल, थाईलैंड में 2022 को वार्न की मौत हो गई थी. कहा गया कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. हालांकि, नई रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने वार्न की मौत की असली वजह का खुलासा नहीं होने दिया. आखिर क्या है असली वजह, आइए जानते हैं...

शेन वार्न की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी? थाईलैंड के पुलिस अधिकारी के दावे से क्रिकेट जगत हुआ हैरान
X

Shane Warne Cause of Death: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का 2022 के अप्रैल महीने में थाइलैंड में अचानक निधन हो गया. उनकी मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया. हालांकि, अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इस दावे पर संदेह पैदा हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्न की मौत की वजह एक भारतीय दवा हो सकती है.

थाईलैंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें वार्न के कमरे से 'कामाग्रा' नामक दवा की बोतल हटाने के निर्देश दिए गए थे. कामाग्रा एक भारतीय दवा है, जिसमें सिल्डेनाफिल साइट्रेट होता है, जो वियाग्रा के समान सक्रिय घटक है. इसका इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित लोग करते हैं. इसका इस्तेमाल दिल की समस्याओं से पीड़ित लोगों को नहीं करना चाहिए.

वार्न के कमरे में उल्टी और खून के निशान पाए गए

अधिकारी के अनुसार, हाई लेवल से आदेश मिले थे कि इस दवा को आधिकारिक रिपोर्ट में शामिल न किया जाए, जिससे वार्न की मौत की वजह पर संदेह बढ़ गया है. उन्होंने यह भी बताया कि वार्न के कमरे में उल्टी और खून के निशान पाए गए थे.

'ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल'

अधिकारी के मुताबिक, हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने हमें बोतल हटाने का आदेश दिया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि वार्न जैसी हस्ती की मौत की खबर इस तरह से सामने आए.

4 मार्च 2022 को हुआ शेन वार्न का निधन

शेन वार्न का निधन 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर हुई थी. प्रारंभिक रिपोर्टों में इसे प्राकृतिक कारणों से हुआ हार्ट अटैक बताया गया था. अब, नए दावों ने वार्न की मौत के कारणों पर फिर से विचार करने की जरूरत को उजागर किया है. हालांकि अभी तक इन आरोपों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख