भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी को लगी मिर्ची, कहा- ICC का मतलब भारतीय क्रिकेट बोर्ड

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी एंडी रॉबर्ट्स को मिर्ची लग गई है. उन्होंने कहा कि भारत को एक ही जगह पर खेलने का मौका मिला. उसे अन्य देशों की तरह यात्रा नहीं करनी पड़ी. रॉबर्ट्स ने कहा कि भारत को अपनी शर्तें इतनी थोपने की छूट दे दी गई है कि अगर वह चाहे तो खेल के नियम भी बदल सकता है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए आईसीसी का मतलब भारतीय क्रिकेट बोर्ड है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 11 March 2025 10:04 PM IST

Andy Roberts Champions Trophy 2025 Team India: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर एंडी रॉबर्ट्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के प्रदर्शन और उसके विशेषाधिकारों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने टूर्नामेंट के दौरान सभी मैच दुबई में खेले, जबकि अन्य टीमों को पाकिस्तान और दुबई के बीच यात्रा करनी पड़ी.

रॉबर्ट्स ने कहा कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को भारत को हर चीज की अनुमति नहीं देनी चाहिए और क्रिकेट को एक समान स्तर पर खेला जाना चाहिए. उन्होंने तंज कसा कि अगर भारत भविष्य में नो-बॉल और वाइड बॉल को खत्म करने की मांग करेगा, तो आईसीसी शायद इसे भी स्वीकार कर लेगा.

'क्रिकेट को एक देश का खेल नहीं होना चाहिए'

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि मुझे पता है कि भारत से बहुत सारा पैसा आता है, लेकिन क्रिकेट को एक देश का खेल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आईसीसी ने भारत को अपनी शर्तें इतनी थोपने की छूट दे दी है कि अगर भारत चाहे तो वह खेल के बुनियादी नियम भी बदल सकता है.

'आईसीसी का मतलब भारतीय क्रिकेट बोर्ड'

रॉबर्ट्स ने कहा कि मेरे लिए आईसीसी का मतलब भारतीय क्रिकेट बोर्ड है. भारतहर चीज तय करता है. अगर भारत कल यह भी कहे कि वाइड बॉल और नो बॉल को खत्म कर दो तो आईसीसी उसे संतुष्ट करने का कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगा.

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीती चैंपियंस ट्रॉफी

बता दें कि भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले, जून 2024 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टी-20 वर्ल्डकप जीता था. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत सरकार से परमिशन न मिलने पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इससे भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले.

भारत पर लगते रहे हैं आरोप

भारत पर आरोप लगते रहे हैं कि उसे एक ही जगह और अन्य टीमों की तरह यात्रा न करने से फायदा पहुंचा. हालांकि, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने इस बात को खारिज कर दिया. वहीं, मोहम्मद शमी ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें एक ही जगह मैच खेलने का फायदा पहुंचा. 

Similar News