क्या Hulk Hogan को सेक्स की लत थी? निधन के पांच दिन पहले एक्स Wife ने खोले थे ये राज
दुनिया भर में रेसलिंग आइकन के रूप में पहचान बनाने वाले हल्क होगन का 71 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. लेकिन उनके निधन से महज पांच दिन पहले उनकी पूर्व पत्नी लिंडा होगन ने एक इमोशनल पोस्ट साझा की थी, जो अब एक दर्दनाक विदाई जैसी लगती है. लिंडा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा था.;
दुनिया भर में रेसलिंग आइकन के रूप में पहचान बनाने वाले हल्क होगन का 71 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. लेकिन उनके निधन से महज पांच दिन पहले उनकी पूर्व पत्नी लिंडा होगन ने एक इमोशनल पोस्ट साझा की थी, जो अब एक दर्दनाक विदाई जैसी लगती है. लिंडा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'The good old days!' यह तस्वीर उनके 26 साल के वैवाहिक जीवन की एक झलक थी, जो अब एक अधूरी कहानी बनकर रह गई है.
लिंडा होगन की आखिरी पोस्ट बनी बिछड़ने की गवाही
65 वर्षीय लिंडा होगन और हल्क होगन (असली नाम टेरी बोलेआ) की शादी 1983 में हुई थी और 2009 में सार्वजनिक रूप से उनका तलाक हो गया था. एक समय में ये दोनों VH1 के पॉपुलर रियलिटी शो Hogan Knows Best का हिस्सा थे और एक आदर्श सेलिब्रिटी फैमिली माने जाते थे. लेकिन समय के साथ उनका रिश्ता और परिवार दोनों ही टूट गया.
लिंडा ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताया, '15 साल हो गए मुझे हल्क होगन से अलग हुए, और मेरा परिवार पूरी तरह बिखर चुका है.' उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी बेटी ब्रुक ने बिना बताए शादी कर ली और जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन माता-पिता को इसकी भनक तक नहीं लगी.
'वो सेक्स एडिक्ट था, लेकिन पिता अच्छा था'
अपनी शादी की सच्चाई पर लिंडा ने कहा, “मुझे ईमानदारी से बताना होगा कि मैंने अपनी शादी में क्या झेला. वो एक झूठा इंसान था. वो सेक्स एडिक्ट था. फिर भी आज वो ‘Real American Beer’ को प्रमोट कर रहा है, जैसे सब कुछ सामान्य हो. हालांकि उन्होंने हल्क को पिता के रूप में सराहा और कहा, 'वो कई बार खराब पति रहा, लेकिन हमेशा अच्छा पिता था.” लिंडा के अनुसार, उन्होंने ब्रुक के करियर पर बिना सवाल किए 30 लाख डॉलर से ज्यादा खर्च किए थे.'
इमोशनल ट्रॉमा का दर्द अब भी बाकी
अपने इंटरव्यू में लिंडा ने कहा, 'मैंने उसे कई बार मौका दिया कि वो परिवार को दोबारा जोड़े. 20 साल हो गए, और मैं अब भी उतनी ही दुखी हूं। कोई समझा सकता है ऐसा क्यों है? लिंडा ने कहा, “मुझे अकेले रहना पसंद है. मैं कभी दोबारा शादी नहीं करना चाहती, खासकर उसके बाद तो बिल्कुल नहीं.” उनके इन शब्दों में वर्षों की पीड़ा और एक अधूरी उम्मीद साफ झलकती है.
रेसलिंग रिंग से परे एक उलझी कहानी
24 जुलाई को फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित अपने घर में कार्डिएक अरेस्ट से हल्क होगन का निधन हो गया. रेसलिंग की दुनिया में उनका नाम अमर रहेगा, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी में छुपे रिश्तों की उलझनें अब भी सवाल छोड़ गई हैं. लिंडा की आखिरी पोस्ट अब उनके जीवन की एक भावुक विदाई जैसी महसूस होती है. शायद अनजाने में कही गई आखिरी बात.