कौन थे Hulk Hogan, जिनके निधन से WWE फैंस में फैली शोक की लहर? 6 बार बने थे वर्ल्ड चैंपियन
प्रसिद्ध WWE रेसलर हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में अमेरिका के फ्लोरिडा में कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) से निधन हो गया. 1980 के दशक में WWE को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने वाले होगन ने 6 बार WWE चैंपियनशिप जीती और 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए. वह 1985 में पहले रेसलमेनिया के मुख्य आकर्षण थे. 2016 में एक निजी वीडियो लीक मामले में उन्होंने Gawker मीडिया के खिलाफ केस जीतकर 140 मिलियन डॉलर का हर्जाना पाया था. WWE और उनके प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Who Was Hulk Hogan: रेसलिंग की दुनिया के दिग्गज और WWE के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर में गुरुवार सुबह कार्डियक अरेस्ट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रेसलिंग की शुरुआत से लेकर WWE को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने तक, हल्क होगन की भूमिका बेहद अहम रही. 1985 में पहले रेसलमेनिया के मुख्य आकर्षण रहे होगन ने अपने करियर में आंद्रे द जायंट, रैंडी सैवेज, द रॉक और विंस मैकमोहन जैसे दिग्गजों का सामना किया. उन्होंने 6 बार WWE चैंपियनशिप जीती और 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए.
होगन की ज़िंदगी विवादों से भी अछूती नहीं रही. 2016 में उन्होंने एक सेक्स टेप को लेकर गॉकर मीडिया पर मुकदमा किया था, जिसमें उन्हें 115 मिलियन डॉलर हर्जाने और 25 मिलियन डॉलर दंडात्मक राशि मिली थी. WWE ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में हल्क होगन ने अहम भूमिका निभाई. वह पॉप संस्कृति के सबसे चर्चित चेहरों में से एक थे. WWE उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.”
कौन थे हलक रोगन?
हलक होगन (असली नाम: टेरी जीन बोलेआ) अमेरिका के सबसे मशहूर प्रोफेशनल रेसलर, अभिनेता और टेलीविजन शख्सियतों में से एक थे. 1980 और 1990 के दशक में WWE (पूर्व में WWF) का चेहरा रहे होगन ने रेसलिंग को घर-घर तक पहुंचाया और पॉप कल्चर का हिस्सा बना दिया. उनका जन्म 11 अगस्त 1953, ऑगस्टा, जॉर्जिया, अमेरिका में हुआ था. उन्होंने 1979 के आसपास WWE में पदार्पण किया था.
मुख्य पहचान
- Hulkamania का जन्मदाता
- WrestleMania जैसे बड़े इवेंट्स का मुख्य चेहरा
- Andre the Giant, Randy Savage, The Rock, और Vince McMahon जैसे दिग्गजों से लड़ाई
- WWE चैंपियनशिप: 6 बार
- WWE हॉल ऑफ फेम: 2005 में शामिल
रेसलिंग से इतर हलक रोगन ने क्या किया?
- कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया (जैसे Mr. Nanny, Suburban Commando)
- 2016 में गॉकर मीडिया पर प्राइवेसी उल्लंघन को लेकर केस जीतकर चर्चा में आए
- रेसलिंग के बाद भी टीवी और इंटरनेट पर बने रहे चर्चा में
हलक रोगन के स्टाइल की खासियत
- सिर पर बंधा बैंडाना
- पीले-लाल रंग की ड्रेस
- मोटी मूंछें और दमदार बॉडी
- फैंस को बुलाने का अंदाज़ - "Whatcha gonna do when Hulkamania runs wild on you?!"
हलक होगन सिर्फ रेसलर नहीं थे, वो एक आइकॉन थे. उन्होंने WWE को एक ग्लोबल ब्रांड बनाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी विरासत आज भी दुनिया के हर कोने में मौजूद है.