2027 वर्ल्ड कप से पहले कितने ODI खेलेंगे रोहित और कोहली? जानिए पूरा शेड्यूल
विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे विश्व कप से पहले बहुत सीमित वनडे मैच खेल सकते हैं, क्योंकि भारत का इस दौरान वनडे शेड्यूल काफी हल्का है. बीसीसीआई की भविष्य की योजना में 2025 से 2027 के बीच केवल 27 वनडे मैच शामिल हैं. ऐसे में इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों की मौजूदगी चुनिंदा सीरीज तक सीमित रह सकती है.;
Kohli Rohit ODI Plans: भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब अपना पूरा ध्यान वनडे फॉर्मेट पर फोकस कर लिया है. दोनों खिलाड़ी 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप तक भारत की टीम का नेतृत्व करने की योजना बना रहे हैं. इस लक्ष्य के तहत, भारत को आगामी सालों में कुल 27 वनडे मैच खेलने हैं, जिनमें बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज शामिल है.
विराट कोहली ने हाल ही में अपने करियर के अगले चरण के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य 2027 विश्व कप जीतना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें अभी भी क्रिकेट खेलने में आनंद आता है और वे जल्द ही संन्यास लेने की योजना नहीं बना रहे हैं.
रोहित और कोहली को 2027 के वर्ल्डकप से पहले भारत में 6, जबकि विदेशी जमीन पर 3 सीरीज खेलने को मिलेंगे. दोनों बल्लेबाजों के लिए वर्ल्डकप की तैयारियों को धार देना का यह सुनहरा मौका रहेगा.
भारत की आगामी वनडे सीरीज
- अगस्त 2025- बांग्लादेश में भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज खेलेगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उसकी पहली सीरीज होगी.
- अक्टूबर-नवंबर 2025- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम 3 मैच खेलेगी.
- नवंबर-दिसंबर 2025- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज होगी.
- जनवरी 2026- न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी.
- जून 2026- अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की घरेलू सीरीज होगी.
- जुलाई 2026- इंग्लैंड में 3 मैचों की सीरीज होगी.
- सितंबर-अक्टूबर 2026- वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की घरेलू सीरीज होगी.
- अक्टूबर-नवंबर 2026- न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की घरेलू सीरीज होगी.
- दिसंबर 2026- श्रीलंका के साथ 3 मैचों की घरेलू सीरीज होगी.