विराट-अनुष्का लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ लिए टहलते दिखे, सादगी ने जीता लोगों का दिल; वीडियो वायरल

लंदन की सड़कों पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को साथ टहलते हुए देखा गया, जहां उनकी सादगी और लोगों से घुलने-मिलने के अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. हाल ही में, टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. मोहम्मद सिराज की शानदार पांच विकेट की गेंदबाज़ी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. विराट ने सोशल मीडिया पर टीम की इस जज़्बे और सिराज की मेहनत की जमकर तारीफ की थी.;

( Image Source:  x.com/KohliSensation )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Aug 2025 9:40 PM IST

Virat Kohli Anushka Sharma London Walk Viral Video: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हाल ही में लंदन की सड़कों पर टहलते नज़र आए. दोनों ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और बेहद सादगी भरे अंदाज़ में फैंस के साथ घुलते-मिलते दिखाई दिए. स्टारडम के बावजूद उनकी सरलता और अपनापन लोगों का दिल जीत रहा है.

विराट और अनुष्का कैज़ुअल ड्रेस में बेहद आरामदायक अंदाज़ में शहर की गलियों में घूमते दिखे. यह छोटा सा ब्रेक विराट के लिए अहम है, क्योंकि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ की तैयारी शुरू करने वाले हैं, जिसे भारतीय क्रिकेट कैलेंडर का बड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

टीम इंडिया की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत

हाल ही में, टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. मैच के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए लिखा, “टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध की जज़्बे और हिम्मत ने इस यादगार जीत को संभव बनाया. सिराज को खास सलाम, जो हमेशा टीम के लिए सब कुछ झोंक देता है.”

सिराज का जलवा और कोहली का भरोसा

भारत की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए. आखिरी दिन उनका स्पेल इंग्लैंड की निचली पारी पर भारी पड़ा. गस एटकिंसन का निर्णायक विकेट लेकर सिराज ने जीत पक्की की. विकेट लेने के बाद उनका मशहूर ‘Siu’ सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सिराज और कोहली की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. सिराज ने टेस्ट डेब्यू कोहली की कप्तानी में किया था और तब से कोहली हमेशा उनके जज़्बे और समर्पण की तारीफ करते रहे हैं. इस जीत ने एक बार फिर उस खास रिश्ते को उजागर कर दिया.

Similar News