45 साल की उम्र तक खेल सकते हैं रोहित, बिना खेले बेकार की बातें करते शर्म नहीं आती... पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित शर्मा का जमकर समर्थन किया और उनके आलोचकों पर करारा तंज कसा. योगराज ने रोहित की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रन की पारी को उनकी काबिलियत का सबूत बताया और कहा कि यदि फिटनेस पर काम करें तो रोहित 45 साल तक खेल सकते हैं. उन्होंने आलोचकों को चेतावनी दी कि बिना उच्च स्तर का क्रिकेट खेले रोहित की क्षमता या फिटनेस पर टिप्पणी न करें.

Yograj Singh on Rohit Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने एक बार फिर बेबाकी से अपनी राय रखी है. इस बार उन्होंने भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा का जोरदार समर्थन किया और उनके आलोचकों पर करारा तंज कसा. योगराज का कहना है कि रोहित शर्मा अब भी भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं, बशर्ते वे अपनी फिटनेस को और ऊंचाई पर ले जाएं.
रोहित का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल मार्च में था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रन की दमदार पारी खेलकर भारत को खिताब दिलाया था. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
“रोहित 45 साल की उम्र तक खेल सकते हैं”
योगराज ने कहा, “जिस खिलाड़ी के बारे में लोग बेकार की बातें करते हैं, वही रोहित शर्मा उस दिन मेरे लिए 'द मैन' थे. उनकी बल्लेबाजी एक तरफ और पूरी टीम की बल्लेबाजी दूसरी तरफ थी. उनका क्लास ही अलग है. आप कह सकते हैं कि ‘रोहित, हमें आपकी पांच साल और ज़रूरत है.’ बस फिटनेस पर और काम करो. अगर चाहे तो रोहित 45 साल की उम्र तक खेल सकते हैं.”
“बिना खेले बेकार की बातें करते हो, शर्म नहीं आती”
पूर्व क्रिकेटर ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी उच्च स्तर का क्रिकेट नहीं खेला, वे रोहित की फिटनेस पर सवाल न उठाएं. उन्होंने कहा, “फाइनल में मैन ऑफ द मैच कौन बना? रोहित शर्मा. अगर उनके खेल या फिटनेस पर बात करनी है तो पहले खुद खेलकर दिखाओ. बिना खेले बेकार की बातें करते हो, शर्म नहीं आती?”
हालांकि बीसीसीआई की नीतियों और घरेलू क्रिकेट में भागीदारी को लेकर चर्चा है कि रोहित और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वनडे से संन्यास पर विचार कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के कप्तान बने हुए हैं.