रोहित शर्मा-विराट कोहली को BCCI देगा तगड़ा झटका! सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने जा रहा है बड़ा बदलाव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 2025-26 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा बदलाव सामने आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार शीर्ष श्रेणी से नीचे के स्तर में रखा जा सकता है. चयन समिति ने मौजूदा चार-स्तरीय सिस्टम में A+ कैटेगरी को हटाने का प्रस्ताव दिया है, जिस पर बोर्ड स्तर पर मंथन होना बाकी है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 20 Jan 2026 1:28 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 2025-26 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा बदलाव सामने आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार शीर्ष श्रेणी से नीचे के स्तर में रखा जा सकता है. चयन समिति ने मौजूदा चार-स्तरीय सिस्टम में A+ कैटेगरी को हटाने का प्रस्ताव दिया है, जिस पर बोर्ड स्तर पर मंथन होना बाकी है.

रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने यह सुझाव दिया है कि A+ कैटेगरी को समाप्त किया जाए. हालांकि, BCCI ने अभी सीनियर पुरुष टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है और इस प्रस्ताव पर बोर्ड की अगली शीर्ष परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी.

क्या है BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट?

BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भारतीय क्रिकेटरों के लिए बेहद अहम माना जाता है. वर्तमान में यह चार श्रेणियों A+, A, B और C में बंटा हुआ है. इनका वार्षिक मूल्य क्रमशः 7 करोड़ रुपये, 5 करोड़ रुपये, 3 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये है. इन कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को सिर्फ धनराशि ही नहीं, बल्कि सालभर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की सुविधाएं, चोट और रिहैबिलिटेशन के लिए मेडिकल सपोर्ट जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं.

रोहित-कोहली क्यों हो सकते हैं डाउनग्रेड

सूत्रों के अनुसार, अगर A+ कैटेगरी को समाप्त किया जाता है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को B कैटेगरी में रखा जा सकता है. यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि दोनों खिलाड़ी शीर्ष श्रेणी में ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे, क्योंकि यह कैटेगरी कम से कम दो फॉर्मेट में नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए रखी जाती है. गौरतलब है कि 21 अप्रैल को जारी 2024-25 की रिटेनरशिप सूची में रोहित शर्मा और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के साथ A+ कैटेगरी में शामिल थे, लेकिन आईपीएल 2025 सीजन के बीच दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अब वे सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं.

मौजूदा BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (2024-25)

A+ कैटेगरी (7 करोड़ रुपये)

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा

A कैटेगरी (5 करोड़ रुपये)

मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत

B कैटेगरी (3 करोड़ रुपये)

सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर

C कैटेगरी (1 करोड़ रुपये)

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

Similar News