साल 2026 का दूसरा हफ्ता Virat Kohli के लिए होगा ऐतिहासिक! न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में बस करना होगा ये काम
विराट कोहली के लिए जनवरी 2026 का दूसरा सप्ताह ऐतिहासिक होने वाला है. जिसमें विराट कोहली एक खास मुकाम अपने नाम कर सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 28 हजार रन पूरे करने के बेहद करीब हैं और फैंस को उम्मीद है कि कोहली न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं.;
Virat Kohli: टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में भी धमाल मचा रहे हैं. कोहली लंबे समय के बाद दिल्ली की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अभी तक विराट विजय हजारे 2025 में 2 मुकाबले खेल चुके हैं. पहले मैच में कोहली के बल्ले से शतक तो दूसरे मैच में अर्धशतक देखने को मिला था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अब कोहली 6 जनवरी के दिल्ली की तरफ से तीसरा मैच खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, लेकिन कोहली के लिए जनवरी 2026 का दूसरा सप्ताह ऐतिहासिक होने वाला है. जिसमें विराट कोहली एक खास मुकाम अपने नाम कर सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 28 हजार रन पूरे करने के बेहद करीब हैं और फैंस को उम्मीद है कि कोहली न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं.
विराट पूरे करेंगे 28 हजार इंटरनेशनल रन!
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली ने अभी तक 556 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 27,975 रन बनाए हैं. और उन्हें अपने करियर में 28 हजार रन पूरे करने के लिए केवल 25 और रनों की जरूरत है. अगर वह यह लक्ष्य हासिल करते हैं, तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
कोहली से पहले सिर्फ दो बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन की उपलब्धि तक पहुंच पाए हैं. टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 664 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 34,357 रन बनाए थे. उनसे ज्यादा रन आजतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया है. वहीं दूसरे नंबर पर नाम आता है श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा का. जिन्होंने 594 मैचों में 28,016 रन बनाए थे.
आगामी वनडे सीरीज में दिखेंगे कोहली
आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली के लिए यह बड़ा मौका है. उनके लिए यह न सिर्फ 28 हजार रन का पड़ाव है, बल्कि कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट के शीर्ष रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर आने का अवसर भी है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.