टीम इंडिया की 'विकेट क्वीन' दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बनी गेंदबाज
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. मंगलवार (30 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति ने वह मुकाम हासिल किया, जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं छू सका था.
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. मंगलवार (30 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति ने वह मुकाम हासिल किया, जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं छू सका था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने अपना 152वां T20I विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज गेंदबाज मेगन शुट्ट (151 विकेट) को पीछे छोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं. भारत ने यह मैच 15 रन से जीतकर घरेलू सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से सूपड़ा साफ किया.
ग्रीनफील्ड में बना ऐतिहासिक पल
176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 160/7 तक ही पहुंच सकी. इस दौरान दीप्ति शर्मा ने नीलक्शिका सिल्वा का विकेट झटककर इतिहास अपने नाम किया. यह विकेट न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ, बल्कि भारत की निर्णायक जीत की नींव भी बना.
1000 रन + 150 विकेट: दीप्ति ने किया असंभव को संभव
इससे पहले सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने मेगन शुट्ट की बराबरी करते हुए एक और अनोखा कारनामा किया था. वह टी20 इंटरनेशनल इतिहास में पहली खिलाड़ी (महिला या पुरुष) बनीं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन और 150 से अधिक विकेट अपने नाम किए.
अब तक दीप्ति के खाते में
- 1100+ T20I रन
- औसत 23.40
- स्ट्राइक रेट 104.26
- दो अर्धशतक दर्ज हैं.
एलीस पेरी को पीछे छोड़, इंटरनेशनल चार्ट में छलांग
तीसरे टी20 में कविशा दिलहारी को आउट कर दीप्ति ने यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में उनके शानदार आंकड़े 3 विकेट 18 रन रहे. इसी प्रदर्शन के साथ दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की महान ऑलराउंडर एलीस पेरी को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल विकेट चार्ट में भी लंबी छलांग लगाई. अब दीप्ति के नाम- 273 मैचों में 334 विकेट दर्ज हैं.
इस सूची में उनसे आगे केवल दो खिलाड़ी हैं- नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 335 विकेट, झूलन गोस्वामी (भारत) – 355 विकेट (टॉप पर)ODI और टेस्ट में भी दीप्ति का दबदबा. वनडे क्रिकेट में दीप्ति शर्मा पहले से ही एलीट क्लब का हिस्सा हैं. 121 वनडे मैच, 162 विकेट, औसत 27.32, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/20. 3 बार चार विकेट, 4 बार पांच विकेट.
टेस्ट क्रिकेट में भी दीप्ति का रिकॉर्ड शानदार है- 5 टेस्ट मैच, 20 विकेट, औसत 18.10. एक फोर विकेट हॉल और एक फाइव विकेट हॉल. दीप्ति शर्मा का यह रिकॉर्ड सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के बढ़ते कद और आत्मविश्वास की मिसाल है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी- दोनों में निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें आधुनिक युग की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर बना दिया है.





