14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास! यूथ टेस्ट में किया ऐसा कारनामा, जो पहले कभी नहीं हुआ

भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. 14 साल की उम्र में उन्होंने यूथ टेस्ट में अर्धशतक जमाने के साथ-साथ विकेट भी लिया, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पहली पारी में 2 विकेट लेने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 56 रन की तेज अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज के नाम था, जिन्होंने 15 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 July 2025 5:31 PM IST

Vaibhav Suryavanshi Youth Test Record: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस हफ्ते क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है. वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 15 साल से कम उम्र में किसी यूथ टेस्ट मैच में विकेट भी लिया और अर्धशतक भी जड़ा. केवल 14 साल की उम्र में सूर्यवंशी लगातार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं.

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में हासिल किया. पहली पारी में बल्ले से वो खास नहीं चले और 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गेंद से उन्होंने कमाल दिखाया और अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन से दो विकेट चटकाए.

मेहदी हसन मिराज का तोड़ा रिकॉर्ड

दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए सिर्फ 44 गेंदों में तेजतर्रार 56 रन ठोक दिए. इस प्रदर्शन के साथ वह यूथ टेस्ट में 15 साल की उम्र से पहले अर्धशतक और विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज के नाम था, जिन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ 15 साल और 167 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था.

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में यह उपलब्धि 15 साल और 242 दिन की उम्र में हासिल की थी. इतना ही नहीं, सूर्यवंशी अब अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में एक से ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

आयुष म्हात्रे ने जड़ा शतक

इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक और विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार और आरएस अम्बरीश के अर्धशतकों के दम पर 540 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से एलेक्स ग्रीन और राल्फी अल्बर्ट ने तीन-तीन विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड ने 439 रन बनाए, जिसमें रॉकी फ्लिंटॉफ ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. भारत के हेनिल पटेल ने तीन विकेट चटकाए.

20 जुलाई से होगा दूसरा यूथ टेस्ट

दूसरी पारी में भारत 248 रन पर सिमट गया, जिसमें मल्होत्रा ने 63 रन बनाए. इंग्लैंड के आर्ची वॉन ने छह विकेट झटके. 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 270/7 तक ही पहुंच पाई और मैच ड्रॉ हो गया. इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख ने शतक लगाया. अब दोनों टीमें 20 जुलाई से चेल्म्सफर्ड में शुरू होने वाले दूसरे यूथ टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

Similar News