13 चौके, 10 छक्के ... इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंद में सेंचुरी जड़ वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, कमेंटेटर बोले- युवराज का सुपरचार्ज वर्जन

14 वर्षीय भारत U19 बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे ODI में सिर्फ 52 गेंदों में शतक ठोकते हुए 143 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने युवाओं के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. IPL 2025 में भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 38 गेंदों में शतक बनाकर खुद को स्थापित किया था. चॉल में पले-बढ़े वैभव की कहानी संघर्ष, प्रेरणा और दृढ़ता का जीता-जागता उदाहरण है.;

( Image Source:  Social Media )

Vaibhav Suryavanshi Fastest Youth ODI Century: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज में कहर बरपाना जारी रखा है. शनिवार को वॉर्सेस्टर में खेले गए चौथे वनडे में 14 वर्षीय इस बल्लेबाज ने महज़ 52 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए. अंत में वह 78 गेंदों पर 143 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस शानदार पारी के दौरान सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का सबसे तेज़ यूथ वनडे शतक (53 गेंदों) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

आउट होने के बाद दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया, और वैभव ने हेलमेट उठाकर सबको धन्यवाद कहा. मैच की शुरुआत में उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. चाहे स्पिनर हों या तेज़ गेंदबाज़, किसी को नहीं बख्शा. उनके साथ बल्लेबाज़ी कर रहे विहान मल्होत्रा ने दूसरे छोर से उन्हें पूरा समर्थन दिया.


"वैभव सूर्यवंशी युवराज सिंह का सुपरचार्ज वर्जन लगते हैं"

मैच के दौरान एक कमेंटेटर ने कहा: "वैभव सूर्यवंशी युवराज सिंह का सुपरचार्ज वर्जन लगते हैं!" ब्रॉडकास्टर्स भी उनकी बैटिंग के मुरीद हो गए.  इस सीरीज़ में सूर्यवंशी ने अब तक 48, 45, 86 और 143 रन बनाए हैं. तीसरे वनडे में 86 रनों की पारी से भारत को 2-1 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.



IPL में भी मचाया धमाल

वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए भी चर्चा में आए. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ी थी. इस पारी के साथ वह T20 क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर बन गए.



आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में उन्हें केवल 13 साल की उम्र में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जिससे वह सबसे कम उम्र में IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी बन गए.

अंडर-19 स्तर पर शानदार प्रदर्शन

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़ा था. वह 2024 U19 एशिया कप फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और टूर्नामेंट में 176 रन बनाए.

Similar News