मारो वैभव! पहली गेंद पर छक्का; कोच की सलाह और सूर्यवंशी ने बल्ले से कर दी क्रांति

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने करियर की पहली गेंद पर शानदार छक्का जड़कर सबको चौंका दिया. इसके बाद उन्होंने 38 गेंदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और आईपीएल के सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. कोच मनीष ओझा की सलाह और वैभव के आत्मविश्वास ने एक सपने को हकीकत में बदल दिया.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On : 29 April 2025 11:38 AM IST

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में खेलने से कुछ दिन पहले अपने साथी खिलाड़ी से मजेदार सवाल पूछा था, "क्या कभी पहली गेंद पर छक्का मारा है?" उस समय यह एक साधारण सवाल लगा था. किसी ने नहीं सोचा था कि वही सवाल जल्द ही हकीकत बन जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में जब यशस्वी जायसवाल ने एक रन लेकर वैभव को स्ट्राइक दी, तो 14 साल के वैभव ने अपनी पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया. यह सपना सच होने जैसा पल था.

यह इत्तेफाक भी हो सकता है, लेकिन वैभव का आत्मविश्वास भी साफ दिखता था. 28 अप्रैल की सुबह उन्होंने अपने बचपन के कोच मनीष ओझा को फोन किया. थोड़ी बातचीत के बाद वैभव ने कहा, "सर, आज मैं मारूंगा." कोच ने उन्हें समझाया, "मारो, लेकिन विकेट मत देना. आराम से खेलना और यशस्वी से बातें करते रहना." जब शाम को वैभव मैदान में उतरे, तो उनका जोश और आत्मविश्वास सबको दिख रहा था.

मैदान में कदम रखते ही मचाया धमाल

मैदान में कदम रखते ही वैभव ने धमाल मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना डाले और आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उनकी पारी में 11 शानदार छक्के और 7 चौके शामिल थे. इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बड़े गेंदबाज भी उनके सामने बेबस नजर आए.

35 गेंदों में पूरा किया शतक

सवाई मानसिंह स्टेडियम में हर तरफ सिर्फ वैभव की चर्चा हो रही थी. उन्होंने जब 35 गेंदों में शतक पूरा किया, तो दर्शक खुशी से झूम उठे. भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़, जो चोट के कारण व्हीलचेयर पर थे, वह भी खुशी में उठ खड़े हुए और अपनी मुट्ठियां हवा में लहराईं. यह दिखाता था कि वैभव ने कुछ बहुत खास कर दिखाया था.

कोच मनीष ओझा ने क्या कहा?

वैभव के कोच मनीष ओझा ने खुशी जताते हुए कहा, "उसने बोला था कि आज मारेगा, पर हमें नहीं पता था कि इतना बड़ा करेगा. वह भगवान का दिया हुआ टैलेंट है." कोच ने बताया कि वैभव राजस्थान रॉयल्स को हमेशा धन्यवाद देता है और उसका सपना है कि वह भारत के लिए खेले. उन्हें पूरा भरोसा है कि राहुल द्रविड़ जैसे बड़े खिलाड़ी की देखरेख में वैभव बहुत आगे जाएगा.

जानने लगे क्रिकेट फैन

अब वैभव सूर्यवंशी का नाम हर क्रिकेट फैन जानता है. टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम है. गुजरात टाइटन्स जैसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाना कोई छोटी बात नहीं थी. खास बात यह भी थी कि यह सिर्फ उनका तीसरा आईपीएल मैच था. डेब्यू से पहले उनका जो वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पहली गेंद पर छक्का मारने की बात कर रहे थे, वो अब हकीकत बन चुका है.

Full View

Similar News