U-19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी पर होंगी निगाहें, लेकिन क्या भारत-पाक के खिलाड़ी 'हैंडशेक' करेंगे?
एशिया कप U-19 में टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की. वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक लगाया, लेकिन सबसे बड़ी चर्चा भारत-पाकिस्तान मुकाबले और हैंडशेक विवाद को लेकर है. ICC चाहता है कि जूनियर क्रिकेट राजनीति से दूर रहे, जबकि BCCI ने टीम मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी SMAT में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं. दोनों के पास 30+ सीनियर मैचों का अनुभव है, जो उन्हें बाकी टीमों से आगे खड़ा करता है.;
IND U-19 vs UAE U-19, India vs Pakistan Handshake controversy: एशिया कप U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की युवा टीम ने शुक्रवार को UAE के खिलाफ अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की. वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक लगाते हुए 95 गेंदों पर 171 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके लगाए... हालांकि, असली सुर्खियां रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर होंगी. इस बार सिर्फ सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे की प्रदर्शन क्षमता ही नहीं, बल्कि मैच से पहले का हैंडशेक प्रोटोकॉल भी चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सीनियर लेवल के पिछले टूर्नामेंट, एशिया कप, विमेंस ODI वर्ल्ड कप और राइजिंग स्टार्स एशिया कप T20 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से परहेज़ किया था. यह कदम भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया था, लेकिन U-19 स्तर पर तस्वीर अलग है. ICC इस बात को प्राथमिकता देता है कि राजनीतिक विवाद जूनियर क्रिकेट से दूर रहें और खेल भावना के तय प्रोटोकॉल, जैसे मैच से पहले हैंडशेक, का पालन किया जाए.
क्या कहता है BCCI?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने टीम मैनेजर आनंद दातार को इस मामले पर स्पष्ट निर्देश दिए हैं, हालांकि खिलाड़ियों को अब तक किसी तरह का औपचारिक निर्देश नहीं मिला है. एक BCCI अधिकारी ने कहा, “अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाते हैं, तो इसकी जानकारी मैच रेफरी को पहले से देनी होगी. ICC नहीं चाहता कि जूनियर क्रिकेट में राजनीति हावी हो. यह खराब ऑप्टिक्स और पब्लिक सेंटिमेंट, दोनों से जुड़ा मुद्दा है.”
भारत ने यूएई के सामने रखा 434 रनों का लक्ष्य
भारत ने यूएई के सामने 50 ओवर में 434 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सूर्यवंशी के अलावा, आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी 69-69 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा, कनिष्क चौहान ने 28 और म्हात्रे ने 4 रन बनाए. अभिज्ञान कुंडु 32 रन और खिलान पटेल 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
ग्रुप स्टेज का समीकरण
ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, UAE और मलेशिया शामिल हैं. क्रिकेट अनुभव के लिहाज से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं, जबकि UAE और मलेशिया के पास सीमित ओडीआई अनुभव है.
भारत के स्टार युवा खिलाड़ी: सूर्यवंशी और म्हात्रे पर सबकी नजर
भारत के लिए इस टूर्नामेंट में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं- वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे. दोनों हाल ही में Syed Mushtaq Ali Trophy में शानदार फॉर्म में रहे. म्हात्रे ने टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में लगातार दो शतक और एक अर्धशतक लगाया. सूर्यवंशी SMAT इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली.
भारत की 15 सदस्यीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों का अनुभव सबसे अधिक है. दोनों मिलाकर 30 से ज्यादा सीनियर मैच खेल चुके हैं और कुल 9 सेंचुरी बना चुके हैं. यह आंकड़ा अन्य सभी सात टीमों के संयुक्त सीनियर-लेवल सेंट्रीज से भी ज्यादा है, जिससे भारत टूर्नामेंट का सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभर रहा है.