South Africa के खिलाफ ODI Series के लिए Team India का एलान, कौन बना कप्तान और किसकी हुई सरप्राइज एंट्री? जानें डिटेल में

BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण अनुपलब्ध हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा की वापसी से टीम को मजबूती मिली है, जबकि कोहली और रोहित भी स्क्वॉड में शामिल हैं. जडेजा और पंत को भी वनडे टीम में जगह मिली है, जिससे बैटिंग और ऑलराउंड विकल्प मजबूत हुए हैं. वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी, जिसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Nov 2025 6:10 PM IST

IND vs SA ODI Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने  23 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस सीरीज में टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल संभालेंगे. नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट (नेक इंजरी) के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते राहुल को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.  

चयनकर्ताओं ने इस बार कुछ खास बदलाव किए हैं. साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा भी ODI सेटअप में शामिल किए गए हैं. ऋतुराज अब तक भारत के लिए 6 वनडे खेल चुके हैं, जबकि तिलक वर्मा ने 4 वनडे खेले हैं.

जडेजा-पंत की वापसी

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी इस बार वनडे टीम का हिस्सा हैं. दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में चयनित नहीं थे, लेकिन इस सीरीज के लिए उन्हें स्क्वॉड में जगह दी गई है. 15 सदस्यीय टीम में दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा भी चुने गए हैं, जिससे बल्लेबाजी क्रम और मज़बूत दिख रहा है.

वनडे सीरीज मैच कब-कहां?

  • पहला वनडे: 30 नवंबर - रांची
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर- रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर- विशाखापत्तनम

इसके बाद दोनों टीमें 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी. टी20 टीम का ऐलान BCCI बाद में करेगा.

भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम (South Africa Tour)

  1. रोहित शर्मा
  2. यशस्वी जायसवाल
  3. विराट कोहली
  4. तिलक वर्मा
  5. केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर)
  6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  7. वॉशिंगटन सुंदर
  8. रवींद्र जडेजा
  9. कुलदीप यादव
  10. नीतीश कुमार रेड्डी
  11. हर्षित राणा
  12. ऋतुराज गायकवाड़
  13. प्रसिद्ध कृष्णा
  14. अर्शदीप सिंह
  15. ध्रुव जुरेल

भारत–साउथ अफ्रीका: टी20 सीरीज शेड्यूल

  • पहला T20: 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा T20: 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
  • तीसरा T20: 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा T20: 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां T20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

Similar News