ICC कर देगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बर्बाद! T20 WC 2026 में नहीं लिया हिस्सा तो झेलने पड़ेंगे ये कड़े बैन

बांग्लादेश के बाद अगर पाकिस्तान की टीम T20 World Cup 2026 से बाहर होता है. तो ICC पाकिस्तान टीम पर कड़े प्रतिबंध लगा सकता है.;

pakistan cricket

(Image Source:  X/ @cricketroom_ )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर क्रिकेट जगत में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने और उसकी जगह स्कॉटलैंड को एंट्री मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कड़ा रुख अपनाया है. इस फैसले से नाराज पीसीबी ने आईसीसी को चेतावनी दी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस लेने पर विचार कर सकता है.

हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान का यह कदम उसके क्रिकेट भविष्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. अगर पीसीबी वास्तव में टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो आईसीसी उस पर ऐसे प्रतिबंध लगा सकती है, जो पाकिस्तान क्रिकेट को लगभग अलग-थलग कर देंगे.

पाकिस्तान पर लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटता है तो आईसीसी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है. सबसे बड़ा झटका यह होगा कि पाकिस्तान को किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह बाहर हो सकती है.

एशिया कप से भी बाहर होने का खतरा

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान को सिर्फ आईसीसी इवेंट्स से ही नहीं, बल्कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर किया जा सकता है. एशिया कप से बाहर होने का मतलब होगा कि पाकिस्तान को एशियाई क्रिकेट मंच पर भी अलग-थलग कर दिया जाएगा, जिससे उसके क्रिकेट बोर्ड की आमदनी पर भारी असर पड़ेगा.

PSL पर भी मंडराया संकट

आईसीसी की संभावित कार्रवाई का असर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी पड़ सकता है. अगर प्रतिबंध लगाए जाते हैं, तो आईसीसी विदेशी खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलने की अनुमति नहीं देगा. इंटरनेशनल खिलाड़ियों को एनओसी न मिलने की स्थिति में लीग की गुणवत्ता और लोकप्रियता दोनों पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा. ऐसे हालात में पीएसएल का आयोजन करना भी मुश्किल हो सकता है.

घरेलू क्रिकेट तक सिमट सकता है पाकिस्तान

अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और विदेशी खिलाड़ियों का रास्ता बंद हो जाता है, तो पाकिस्तान के पास सिर्फ घरेलू क्रिकेट का ही विकल्प बचेगा. लेकिन बिना इंटरनेशनल मैचों और टूर्नामेंट से मिलने वाली कमाई के घरेलू क्रिकेट को भी लंबे समय तक चलाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी का बयान

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति पर सफाई दी. उन्होंने कहा ‘अगर पाकिस्तान सरकार कहती है कि वर्ल्ड कप नहीं खेलना तो ऐसे में आईसीसी 22वीं टीम ला सकती है. ये फैसला पाकिस्तानी सरकार को करना है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब विदेश से पाकिस्तान लौटेंगे तभी ये स्पष्ट होगा कि पाकिस्तान टीम विश्व कप में खेलेगी या नहीं.’

Similar News