ICC के रडार पर बांग्लादेश! भारत खेलने न आने पर T20 World Cup 2026 से कटेगा पत्ता? स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका

T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने से इनकार करने के बाद बांग्लादेश के ऊपर कार्रवाई हो सकती है. ICC चेयरमैन जय शाह जल्द ही इस पर अंतिम फैसला ले सकते हैं.;

जय शाह दुबई में, बांग्लादेश पर मंडराया खतरा! T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है टीम

(Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Jan 2026 10:11 PM IST

T20 World Cup 2026, Bangladesh India tour refusal: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच बड़ा टकराव सामने आया है. खबर है कि भारत में खेलने से इनकार करने पर ICC बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर विचार कर रहा है. इस मुद्दे पर अंतिम फैसला जल्द लिया जा सकता है.

इस पूरे मामले के बीच ICC चेयरमैन जय शाह इस समय दुबई में मौजूद हैं, जहां बांग्लादेश के रुख और संभावित कार्रवाई को लेकर अहम बैठकें चल रही हैं.

बांग्लादेश ने भारत आकर खेलने से किया इनकार

दरअसल, बांग्लादेश ने अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC Men’s T20 World Cup 2026 के लिए अपनी टीम भारत भेजने से साफ इनकार कर दिया है. इससे एक दिन पहले ICC ने बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने अपने सभी मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की अपील की थी.

ICC ने बांग्लादेश को दिया था अल्टीमेटम

ICC ने बुधवार को बांग्लादेश को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि या तो वह भारत का दौरा स्वीकार करे या फिर टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए तैयार रहे. ICC का साफ कहना था कि भारत में खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस खतरा नहीं है.

बांग्लादेश को गुरुवार तक जवाब देने का समय दिया गया था, लेकिन तय समयसीमा के भीतर बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद स्कॉटलैंड को संभावित रिप्लेसमेंट टीम के तौर पर देखा जा रहा है, जो रैंकिंग के आधार पर अगली पात्र टीम है.

बांग्लादेश का क्या कहना है?

राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों से बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICC की सुरक्षा रिपोर्ट को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए कड़ी मेहनत करके क्वालिफाई हुए हैं, लेकिन भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा जोखिम जस का तस बना हुआ है. यह चिंता किसी काल्पनिक विश्लेषण पर आधारित नहीं है.”

नज़रुल ने आगे कहा कि बांग्लादेश को न तो टीम, न पत्रकारों और न ही दर्शकों की सुरक्षा को लेकर भरोसा है. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि बांग्लादेश अभी उम्मीद नहीं छोड़ रहा है और चाहता है कि ICC ‘न्याय’ करते हुए उनके मैच श्रीलंका में आयोजित करने की अनुमति दे.

बांग्लादेश ने DRC का दरवाजा खटखटाया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में ICC की स्वतंत्र Dispute Resolution Committee (DRC) का भी रुख किया है. DRC एक स्वतंत्र मध्यस्थ संस्था है, जो ICC और उसके सदस्य बोर्ड्स, खिलाड़ियों और अधिकारियों से जुड़े विवादों की सुनवाई करती है. BCB ने मांग की है कि उसके ग्रुप स्टेज के सभी चार मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं, ठीक उसी तरह जैसे भारत-पाकिस्तान मुकाबला हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेला जाएगा.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

इस विवाद की जड़ उस वक्त पड़ी जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से हटाया गया. BCCI ने 'चारों ओर हो रहे घटनाक्रम' का हवाला देते हुए यह फैसला लिया. इसके बाद BCB ने ऐलान किया कि बांग्लादेश की टीम भारत में होने वाले अपने T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच (कोलकाता और मुंबई) खेलने नहीं जाएगी.

वर्ल्ड कप की बदल जाएगी तस्वीर

अब अगर बांग्लादेश आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से हटता है, तो स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किया जा सकता है. इससे वर्ल्ड कप की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है.

Similar News