'मेरा पैर तोड़ने में लगे...', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज से क्यों कहीं ये बात?

भारतीय टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार से टीम दुबई स्थित ICC क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है. टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इस बीच, मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Feb 2025 11:08 PM IST

भारतीय टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार से टीम दुबई स्थित ICC क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है. टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला 2 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इस बीच, मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है.

क्या बोले रोहित?

कप्तान रोहित शर्मा ने वीडियो में कहा कि, क्लास बॉलर, आप हमारा जूता.. पैर तोड़ने की कोशिश कर रह थे. इनस्विंगिग यॉर्कर मार के. बढ़िया भाई बढ़िया. आप लोग हमकों यहां पर मदद कर रहे हो. बड़ा अच्छा लगा धन्यवाद.

रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 119 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन तीसरे वनडे में वह खास कमाल नहीं दिखा सके.

रोहित शर्मा जब आखिरी बार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले थे, तब उन्होंने 55 गेंदों पर 48 रन बनाए थे. उनका दुबई में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. उन्होंने यहां पांच वनडे पारियों में 105.66 की शानदार औसत से 303 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. 

Full View

Similar News