'डी-कंपनी' ने स्टार बल्लेबाज Rinku Singh को दी धमकी, 5 करोड़ रुपये की मांगी फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार
Rinku Singh Threat: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहीम की डी-कंपनी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है. रिंकू सिंह ने फिरौती मांगने वाले की पहचान मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद के रूप में हुई है. दोनों को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार किया गया. पुलिस रिंकू की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठा रही है.;
Rinku Singh Threat: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को धमकी मिली है. उन्हें अंडरवर्ल्ड गैंग 'डी-कंपनी' से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है. इस खबर से सामने आते ही उनके फैंस डरे हुए हैं. वहीं परिवार ने पुलिस से शिकायत की. मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि इस साल फरवरी से अप्रैल के बीच रिंकू की प्रमोशनल टीम को तीन बार धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे.
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में एक आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने धमकी देने के लिए 'डी-कंपनी' का नाम लिया था. पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे इस मामले में और जानकारी मिल सके.
5 करोड़ की फिरौती
हाल ही में एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे. मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. अब धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और रिंकू की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठा रही है.
आरोपी की पहचान
रिंकू सिंह ने फिरौती मांगने वाले की पहचान मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद के रूप में हुई है. दोनों को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि दोनों आरोपियों का नाम पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के एवज में पुलिस ने गिरफ्त में लिया था.
दोनों आरोपियों में से एक ने बताया कि उन्होंने रिंकू सिंह को भी कॉल कर उनसे फिरौती मांगी थी. पुलिस की जांच में पता चला कि जीशान सिद्दीकी को 19 से 21 अप्रैल के बीच धमकी भरे मेल आए थे. जबकि रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल के बीच फिरौती को लेकर 3 बार धमकी मैसेज भेजे गए.
रणजी ट्रॉफी की तैयारी
कानपुर के क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की ओर से ग्रीनपार्क में आयोजित रणजी ट्रॉफी की तैयारियों के लिए पांच दिवसीय कैंप के तीसरे दिन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने शानदार शतक जड़ा, जबकि युवा बल्लेबाज आर्यन ने 85 रन की पारी खेली. उन्होंने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम के चारों ओर शॉट्स की बरसात की. उनकी इस शानदार पारी ने उनकी फॉर्म को साबित किया और रणजी टीम में उनके सलेक्शन की संभावना को मजबूत किया.