साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीम, अब भारत को हर हाल में करना होगा यह काम
WTC Final: साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब दूसरी टीम कौन सी होगी, इसके लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लड़ाई है. फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक लार्ड्स में खेला जाएगा. भारत की फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है. अब उसे हर हाल में यह काम करना होगा, नहीं तो लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा.;
WTC Final: साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. उसने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. अब तीन टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग देखने को मिलेगी. साउथ अफ्रीका पहली बार WTC के फाइनल में पहुंचा है.
जिन तीन टीमों के बीच फाइनल की जंग जारी है, उसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम शामिल हैं. इन तीन टीमों में से ही कोई एक टीम फाइनल खेलेगी, जो 11 से 15 जून तक लार्ड्स में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?
भारत को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करना होगा. अगर वह एक भी मैच हारती है या ड्रॉ कराता है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर भारतीय टीम सीरीज को 2-1 से जीतती है तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ एक मैच ड्रॉ खेले.
भारत को श्रीलंका से हैं उम्मीदें
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराती है तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 1-0 या 2-0 से हराए. वहीं, अगर भारत के दोनों मैच ड्रॉ रहते हैं तो वह फाइनल में तभी पहुंचेगा, जब श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 1-0 या सीरीज को ड्रॉ करा ले.
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-1 से हार जाता है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. अब डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है.