Begin typing your search...

लियोन की सॉलिड बैटिंग, बुमराह के 200 विकेट और यशस्वी का 3 कैच छोड़ना... चौथे दिन की हाइलाइट्स

India vs Australia MCG Test 4th Day Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं. उसने अब भारत पर 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. आइए, चौथे की हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं...

लियोन की सॉलिड बैटिंग, बुमराह के 200 विकेट और यशस्वी का 3 कैच छोड़ना... चौथे दिन की हाइलाइट्स
X
( Image Source:  X )

India vs Australia MCG Test 4th Day Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. एक समय जहां लग रहा था कि भारत को 300 से कम रनों का टारगेट मिलेगा, वहीं नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड के बीच हुई 55 रनों की नाबाद साझेदारी ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं. अब उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है.

मैच के चौथे दिन भारत अपने कल के स्कोर में केवल 10 रन और जोड़ पाया और पूरी टीम 369 रन पर सिमट गई. कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट झटके. आइए चौथे दिन की हाइलाइट्स के बारे में आपको बताते हैं...

जसप्रीत बुमराह के सबसे तेज 200 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने 44 टेस्ट मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा पार किया है. उनसे पहले रविंद्र जडेजा ने भी इतने ही टेस्ट मैचों में 200 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह 20 से भी कम औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तिकड़ी मार्शल, गार्नर और एम्ब्रोस को पीछे छोड़ दिया. वे सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज हैं.

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. अब तक वे 56 रन देकर 4 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने सैम कोंस्टास,ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी का विकेट लिया. बुमराह अब तक सीरीज में 29 विकेट ले चुके हैं.

यशस्वी जायसवाल ने छोड़े तीन कैच

यशस्वी जायसवाल के लिए चौथा दिन ठीक नहीं रहा. उन्होंने तीन कैच छोड़े, जिसे लेकर उन पर कप्तान रोहित शर्मा नाराज भी दिखे. यशस्वी ने लेग गली में उस्मान ख्वाजा का कैच टपका दिया था, जबकि गली में लाबुशेन का आसान कैच छोड़ दिया. उस लाबुशेन 46 रन पर थे. बाद में उन्होंने 70 रनाए. वहीं, टी ब्रेक से पहले यशस्वी ने तीसरा कैच पैट कमिंस का छोड़ा. इससे रोहित परेशान दिखे थे. ऑस्ट्रेलिया ने भी इन जीवनदान का बखूबी फायदा उठाया.

लियोन-बोलैंड की पार्टनरशिप

लियोन और बोलैंड ने भारत की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. दोनों ने संभलकर खेलते हुए अंतिम विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी की है. इस ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. लियोन 41 और बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

लाबुशेन-कमिंस की साझेदारी

मार्नस लाबुसेन और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 57 रनों की अहम साझेदारी की. लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए, जबकि कमिंस 41 रन बनाकर आउट हुए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख