स्मृति मंधाना की शादी पर फिर मंडराया संकट, पिता के बाद अब होने वाले पति पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती; जानें क्या हुई बीमारी
स्मृति मंधाना की टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिता के बाद उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल की तबीयत बिगड़ गई और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. शादी की नई तारीख तय होने से पहले ही परिवार पर एक और स्वास्थ्य संकट ने दस्तक दे दी है.;
भारतीय क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं. पहले उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण शादी स्थगित करनी पड़ी थी और अब उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शादी की नई तारीख तय होने से पहले ही परिवार पर एक और स्वास्थ्य संकट ने दस्तक दे दी है.
23 नवंबर 2025 को होने वाली स्मृति और पलाश की शादी को लेकर क्रिकेट फैंस उत्साहित थे, लेकिन दो दिनों के भीतर दोनों परिवारों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों ने घेर लिया है.
पलाश मुच्छल को हुआ वायरल इंफेक्शन
शादी टलने के बाद अब खबर आई कि पलाश मुच्छल की भी तबीयत अचानक बिगड़ गई. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पलाश को वायरल इंफेक्शन हो गया, एसिडिटी की समस्या भी बढ़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इलाज के बाद पलाश की स्थिति सामान्य हो गई.
स्मृति मंधाना के पिता की बिगड़ी तबीयत बनी देरी की वजह
शादी स्थगित करने का फैसला स्मृति के लिए बेहद भावनात्मक रहा. 23 नवंबर की सुबह से ही उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने लगी थी. स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा था कि "श्रीनिवास मंधाना की तबीयत सुबह से खराब थी. हमें लगा था कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन सुधार नहीं हुआ, इसलिए हमने किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया."
तुहिन मिश्रा ने आगे बताया कि "मंधाना अपने पिता से बेहद प्यार करती हैं और इसी कारण उन्होंने शादी आगे बढ़ा दी है. पहले वे अपने पिता को पूरी तरह ठीक देखना चाहती हैं, उसके बाद शादी करेंगी." डॉक्टर्स ने श्रीनिवास मंधाना को कुछ समय अस्पताल में निगरानी में रहने की सलाह दी है.
शादी की नई तारीख अब बाद में तय होगी
दोनों परिवारों ने फिलहाल शादी की नई तारीख तय करने से पहले स्वास्थ्य परिस्थितियों पर ध्यान देने का फैसला किया है. फैंस भी लगातार मंधाना के पिता और पलाश की सेहत में सुधार की दुआ कर रहे हैं.