बर्मिंघम में डिनर, दुबई में ब्रेकफास्ट और अबूधाबी में लंच... टॉस के 10 मिनट पहले स्टेडियम पहुंचा यह खिलाड़ी और टीम को बना दिया चैंपियन
सिकंदर रज़ा ने क्रिकेट में अद्भुत कारनामा करते हुए इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के तुरंत बाद लाहौर में PSL 2025 फाइनल में हिस्सा लिया. वह मैच से सिर्फ 10 मिनट पहले मैदान पर पहुंचे और लाहौर कलंदर्स के लिए विजयी चौका लगाकर खिताब जिताया. रजा ने 7 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ लाहौर कलंदर्स ने तीसरी बार PSL ट्रॉफी अपने नाम की. उनकी यह यात्रा और प्रदर्शन क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक लम्हों में गिना जा रहा है.;
Sikandar Raza winning shot PSL: क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पल कम ही आते हैं, जो फिल्मी लगे... और सिकंदर रज़ा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया. ज़िम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर रजा ने इंग्लैंड के खिलाफ न केवल टेस्ट मैच में हिस्सा लिया, बल्कि 24 घंटे से भी कम समय में 10 मिनट पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहुंचकर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का फाइनल खेला और अपनी टीम को चैंपियन बनाया.
दरअसल, रज़ा का इंग्लैंड के खिलाफ मैच जैसे ही खत्म हुआ, उन्होंने तुरंत फ्लाइट पकड़ी और लाहौर पहुंचे. लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए फाइनल में उन्होंने न सिर्फ बैटिंग की, बल्कि विजयी रन भी बनाए. इस दौरान उन्होंने बर्मिंघम में डिनर, दुबई में ब्रेकफास्ट और अबूधाबी में लंच किया.
"ये सफर पागलपन से भरा था"
मैच के बाद खुद रज़ा ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखूंगा. ये सफर पागलपन से भरा था. मैं थका हुआ था, लेकिन इस फाइनल को छोड़ना मेरे लिए कभी विकल्प नहीं था. क्रिकेट आपको हर बार चौंकाता है." फैंस ने सोशल मीडिया पर रजा की तारीफों के पुल बांध दिए. कुछ ने उन्हें 'क्रिकेट का सुपरमैन' बताया तो किसी ने 'असली हीरो'.
रजा ने चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत
बता दें कि इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 204/4 रन बनाकर क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हराया. रजा ने नाबाद 22 रन (7 गेंदों में) बनाए और अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ लाहौर कलंदर्स ने अपना तीसरा PSL खिताब जीता, जिससे वे इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ सबसे सफल टीमों में शामिल हो गए.
"मैं इस जीवन को जीने के लिए धन्य हूं"
रजा ने अपनी यात्रा के बारे में कहा, "बर्मिंघम में रात का खाना, दुबई में नाश्ता, अबू धाबी में दोपहर का भोजन और पाकिस्तान में रात का खाना... मैं इस जीवन को जीने के लिए धन्य हूं. " उनकी यह उपलब्धि PSL इतिहास के सबसे रोमांचक क्षणों में से एक बन गई है.