IPL 2025: SRH ने KKR को 110 रन से हराया, हेनरिक क्लासेन की सेंचुरी; उनादकट-मलिंगा और दुबे ने लिए 3-3 विकेट
IPL 2025 के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKK) को 110 रन से हरा दिया. केकेआर की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इससे पहले, एसआरएच ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता 18.4 ओवर में 168 रन पर सिमट गई. जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट चटकाए.
IPL 2025 SRH Vs KKR Match Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 110 रन से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता 18.4 ओवर में 168 रन पर सिमट गई. जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट चटकाए.
केकेआर की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 23 गेंद में 37 रन बनाए. इसके अलावा, हर्षित राणा ने 34, सुनील नरेन ने 31, अजिंक्य रहाणे ने 15, अंगकृष रघुवंशी ने 14, क्विंटन डी कॉक-रिंकू सिंह ने 9-9 और रमनदीप सिंह ने 13 रन बनाए. वहीं, आंद्रे रसेल और वैभव अरोरा अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
क्लासेन ने जड़ी तूफानी सेंचुरी
इससे पहले, हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने तूफानी सेंचुरी जड़ी है. ट्रेविस हेड ने भी आक्रामक अंदाज में अर्धशतक बनाया. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए. क्लासेन ने महज 37 गेंद में सेंचुरी जड़ डाली. उन्होंने 39 गेंद की अपनी पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाते हुए नाबाद 105 रन बनाए. वहीं, हेड ने 40 गेंद में 76 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. इसी की बदौलत हैदराबाद 3 विकेट पर 278 रन बनाने में सफल रही.
अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में बनाए 32 रन
अभिषेक शर्मा ने भी 16 गेंद में 32 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. ईशान किशन ने 20 गेंद में 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए. अनिकेत वर्मा ने 6 गेंद पर 12 रन पर बनाकर नाबाद रहे.
सुनील नरेन ने चटकाए 2 विकेट
केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, वैभव अरोरा को 1 विकेट मिला. वरुण चक्रवर्ती काफी महंगे रहे. उन्होंने 3 ओवर में 54 रन दिए.
आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
- 30 - क्रिस गेल (RCB) बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
- 35 - वैभव सूर्यवंशी (RR) बनाम जीटी, जयपुर, 2025
- 37 - यूसुफ पठान (RR) बनाम एमआई, मुंबई बीएस, 2010
- 37 - हेनरिक क्लासेन (SRH) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2025*
- 38 - डेविड मिलर (KXIP) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
आईपीएल में सबसे बड़ा टोटल
- 287/3 - SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
- 286/6 - SRH बनाम RR, हैदराबाद, 2025
- 278/3 - SRH बनाम KKR, दिल्ली, 2025
- 277/3 - SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
- 272/7 - KKR बनाम DC, विशाखापत्तनम, २०२४
- 266/7 - SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024
T20 में सबसे अधिक बार 250 से ज्यादा स्कोर
- 5 - SRH
- 3 - भारत
- 3 - सरे
नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाज करते हुए शतक
- 3 - एबी डिविलियर्स
- 3 - संजू सैमसन
- 2 - सूर्यकुमार यादव
- 2 - हेनरिक क्लासेन
क्लासेन द्वारा इस पारी में लगाए गए 9 छक्के हैदराबाद के किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के हैं, इससे पहले इस सीज़न की शुरुआत में हैदराबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ़ अभिषेक शर्मा द्वारा लगाए गए 10 छक्के थे.





