अस्पताल में भर्ती हुए Shubman Gill, कप्तान की गंभीर चोट से टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन; अब कौन करेगा कप्तानी?

भारत–दक्षिण अफ्रीका कोलकाता टेस्ट के बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल की अचानक तबीयत बिगड़ने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गर्दन में तेज दर्द के कारण गिल को मैदान छोड़ना पड़ा और देर रात उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उन्हें मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है. ऐसे में न सिर्फ मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी, बल्कि गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी उनके खेलने पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम भले ही मजबूत स्थिति में पहुंचती दिख रही हो, लेकिन बीच मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसने टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की धड़कनें बढ़ा दीं. कप्तान शुभमन गिल, जो टीम इंडिया की नई कप्तानी की उम्मीदों का सबसे उज्ज्वल चेहरा माने जा रहे हैं, अचानक स्वास्थ्य समस्या के कारण मैदान छोड़कर वापस लौट गए. यह सिर्फ एक हल्की परेशानी लग रही थी, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और यहीं से चिंता की असली शुरुआत हुई.

टेस्ट के बीच कप्तान का अस्पताल में जाना, टीम की रणनीति से लेकर दूसरी पारी की मजबूती तक सब पर असर डाल सकता है. ऐसे समय में जब भारत सीरीज़ में बढ़त बनाने के बेहद करीब है, गिल की उपलब्धता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. गिल न सिर्फ कप्तान हैं बल्कि टीम की टॉप ऑर्डर की रीढ़ भी हैं. अब सवाल ये है कि क्या वे इस टेस्ट में दोबारा उतर पाएंगे या यह चोट सीरीज़ का पूरा समीकरण बदल देगी?

स्वीप शॉट लगा… और गिल की गर्दन में उठा तेज़ दर्द

दूसरे दिन ईडन गार्डन्स में मिली ये चोट किसी टक्कर या बाउंसर से नहीं लगी, बल्कि बैटिंग करते हुए अचानक दर्द उठा. गिल ने वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद क्रीज़ संभाली. तीसरी ही गेंद पर उन्होंने स्वीप मारकर चौका लगाया, लेकिन उसी शॉट के तुरंत बाद उनकी गर्दन में तेज़ झटका महसूस हुआ. हेल्मेट हटाते ही दर्द साफ दिख रहा था. फिजियो ने आते ही स्थिति की जांच की और फिर गिल को रिटायर्ड हर्ट घोषित करना पड़ा.

पूरी पारी बाहर बैठे रहे, फिर अस्पताल में भर्ती

मैच के दौरान उम्मीद थी कि शायद वे बाद में वापस आ जाएंगे, लेकिन गिल ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आए. इसी बीच रिपोर्ट आई कि हालत में सुधार नहीं हो रहा, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट किया गया. डॉक्टरों ने एहतियातन पूरी रात निगरानी में रखने का फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक दर्द लगातार बढ़ रहा था, इसलिए तुरंत मेडिकल सुपरविजन जरूरी था.

क्या खेल पाएंगे गिल?

BCCI ने आधिकारिक बयान अभी नहीं दिया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट की बॉडी लैंग्वेज से साफ संकेत मिल रहे हैं कि गिल का दूसरी पारी में उतरना मुश्किल है. गर्दन की चोट बल्लेबाजों के लिए बेहद नाज़ुक मानी जाती है क्योंकि खेलने के दौरान शरीर का पूरा भार उसी हिस्से पर पड़ता है. ऐसे में टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन गिल की वापसी बेहद संदिग्ध है.

कप्तानी कौन संभालेगा?

यह चोट सिर्फ कोलकाता तक सीमित नहीं रह सकती. सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 21 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है, और यदि गिल ठीक नहीं होते तो टीम इंडिया को नया कप्तान चुनना पड़ेगा. टीम में फिलहाल सबसे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के.एल. राहुल को संभावित कप्तान माना जा रहा है. अगर गिल बाहर होते हैं, तो भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह बदलना पड़ेगा.

जागते ही दर्द था, फिर शॉट लगाते ही बढ़ गया

मैच के बाद बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने खुलासा किया कि गिल सुबह सोकर उठे तो ही उनकी गर्दन के पीछे तेज़ दर्द था. इसके बावजूद उन्होंने खेलने का फैसला किया, लेकिन स्वीप शॉट खेलते समय दर्द अचानक बढ़ गया. यही वजह रही कि वे पूरे दिन बाहर ही रहे और पारी 9 विकेट पर खत्म हो गई.

कप्तान की फिटनेस बनी सबसे बड़ी चिंता

भारत टेस्ट में अच्छी स्थिति में है, लेकिन कप्तान के बिना टीम की रणनीति लड़खड़ा सकती है. गिल बल्लेबाजी के अलावा फील्ड सेटिंग, गेंदबाज़ी बदलाव और प्लानिंग में बड़ी भूमिका निभाते हैं. अब सबकी निगाहें उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि यह सिर्फ दो दिन की समस्या है या पूरी टेस्ट सीरीज़ की करारी चोट.

Similar News