IND vs NZ: सोशल मीडिया पर क्यों हो रही Shivam Dube की इतनी चर्चा? जानें पहले T20I में ऐसा क्या हुआ

नागपुर के वीसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए पहले T20I मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन मैच के दौरान एक अलग ही वजह से ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) चर्चा में आ गए. वजह न उनका प्रदर्शन था और न ही कोई रिकॉर्ड, बल्कि उनका नया हेयरकट, जिसे देखते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई.;

Shivam Dube haircut

(Image Source:  X/ @CricBlaze9 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

नागपुर के वीसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले T20I मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन मैच के दौरान एक अलग ही वजह से ऑलराउंडर शिवम दुबे चर्चा में आ गए. वजह न उनका प्रदर्शन था और न ही कोई रिकॉर्ड, बल्कि उनका नया हेयरकट, जिसे देखते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरते ही फैंस की नजर शिवम दुबे के बदले हुए हेयरस्टाइल पर पड़ी. देखते ही देखते X, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उन्हें लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई. कुछ यूजर्स ने तो उनके हेयरकट की तुलना ऐतिहासिक किरदारों से तक कर डाली, जिससे मामला और ज्यादा वायरल हो गया.

शिवम दुबे का हेयरकट वायरल

मैच के दौरान शिवम दुबे अलग ही हेयरकट में देखने को मिला. उनके साइड के बाल काफी छोटे थे, जबकि ऊपर के बाल लंबे रखे गए थे, जिन्हें सीधा कर साइड में कंघी किया गया था. यह हेयरस्टाइल कुछ यूजर्स को पुराने जमाने का लगा और कई लोगों को यह बचपन की याद दिलाने वाला नजर आया.

हेयरकट की हिटलर से तुलना

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को शिवम दुबे का हेयरकट एडॉल्फ हिटलर जैसा भी लगा, जिसके बाद मीम्स की बाढ़ आ गई. इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं और देखते ही देखते उनका लुक ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा "अरे बाप रे! शिवम दुबे के बाल बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे मेरी मम्मी स्कूल जाने से पहले मेरे बाल कंघी करती थीं."

खराब प्रदर्शन से नाराज फैंस

हेयरकट के साथ-साथ शिवम दुबे के प्रदर्शन ने भी सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया. वह बल्लेबाजी में जल्दी आउट हो गए और सिर्फ 4 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि गेंदबाजी करते हुए शिवम ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट जरूर चटकाए थे.

भारत ने 48 रन से जीता मुकाबला

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा ने भारत की तरफ से 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में नजर आई और भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. भारत ने यह मुकाबला 48 रनों से अपने नाम किया और 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

Similar News