'गब्बर' को क्या मिल गया हमसफर? दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस Mystery Woman के साथ आए नजर

भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी शिखर धवन को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान एक मिस्ट्री वुमन के साथ देखा गया है. इसके बाद से यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर यह महिला कौन है और इसका धवन के साथ क्या रिश्ता है? क्या ये सिर्फ दोस्त हैं या इनके बीच गहरा संबंध है? क्या धवन को उनका हमसफर मिल गया है? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...;

( Image Source:  X )

Shikhar Dhawan With Mystery Woman: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन इस समय सुर्खियों में छा गए हैं. उन्हें हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में एक मिस्ट्री महिला के साथ देखा गया. इसके बाद से लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर यह महिला कौन है और इसका धवन के साथ क्या रिश्ता है? क्या ये सिर्फ दोस्त हैं या इनके बीच गहरा संबंध है?

बता दें कि शिखर धवन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एंबेसडर नियुक्त किया गया है. इसी दौरान वे दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में मिस्ट्री वुमन के साथ नजर आए. आइए, इस महिला के बारे में विस्तार से जानते हैं...

कौन है मिस्ट्री वुमन?

मिस्ट्री वुमन का नाम सोफी शाइन बताया जा रहा है. वह आयरलैंड की रहने वाली हैं. लोगों को उनके बारे में जानने की दिलचस्पी तब और बढ़ गई, जब यह पता चला कि सोशल मीडिया पर सोफी को धवन फॉलो करते हैं. इससे उनके और सोफी के बीच रिलेशन को लेकर अटकलों को और बल मिला.

इंस्टाग्राम पर सोफी के 6000 से ज्यादा फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर सोफी की प्रोफ़ाइल प्राइवेट है. उनके सिर्फ़ 6,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं. दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट्स बताती हैं कि धवन सोफी के साथ कैमरे पर दिखने में झिझक रहे थे. यहां तक कि जब कैमरा उनकी ओर इशारा कर रहा था तो उन्होंने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश भी की. इस व्यवहार ने सिर्फ़ रहस्य को और बढ़ा दिया है, जिससे प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि वह कैमरे से इतने क्यों शर्मा रहे थे.

पिछले साल भी सोफी-धवन एक साथ आए थे नजर

बता दें कि पिछले साल भी धवन और सोफी एक साथ नजर आए थे. उन्हें नवंबर में एक साथ देखा गया था. धवन की निजी जिंदगी की बात करें तो आयशा मुखर्जी से तलाक होने के बाद से उन्होंने अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखा हुआ है. इससे पहले भी, उनका नाम अन्य महिलाओं के साथ  जोड़ा गया, लेकिन इनमें से किसी भी अफवाह की पुष्टि नहीं हो पाई. अब सोफी को धवन के साथ देखकर फैन्स यह जानने के इच्छुक हैं कि वे केवल दोस्त हैं या उनके बीच कुछ और है.

Similar News