Begin typing your search...

आखिर कब तक? लेग स्पिनर के सामने नहीं टिक पा रहे विराट कोहली, 5 पारियों में 5 बार हो चुके आउट

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 38 गेंदों पर महज 22 रन बनाकर आउट हो गए. वे लेग स्पिनर रिषाद हुसैन की गेंद पर आउट हुए. लेग स्पिनर कोहली की कमजोरी बनते जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 2024 से अब तक 5 बार उनका सामना लेग स्पिनरों से हुआ, जिसमें पांचों बार वे उनकी गेंद पर आउट हुए हैं.

आखिर कब तक? लेग स्पिनर के सामने नहीं टिक पा रहे विराट कोहली, 5 पारियों में 5 बार हो चुके आउट
X
( Image Source:  X )

Virat Kohli Vs Leg Spinners: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. वे बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में महज 22 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों पर महज 1 चौका लगाया. कोहली जिस तरीके से आउट हुए, उसने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. उन्हें लेग स्पिनर रिषाद हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराया.

विराट कोहली का 2024 से अब तक वनडे में 5 बार लेग स्पिनरों से सामना हुआ, जिसमें पांचों बार वे उनका शिकार बने हैं. इस दौरान कोहली ने 6.20 की औसत और 60.78 की औसत से महज 31 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल ने बनाया अर्धशतक

शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. अगर उनकी पिछली तीन पारियों की बात करें तो उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया. इस तरह चार मैचों में उन्होंने तीसरी बार अर्धशतक बनाया है.

रोहित शर्मा ने बनाए 41 रन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए. उन्हें तस्कीन अहमद ने रिषाद हुसैन के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 69 रनों की साझेदारी की.

श्रेयस अय्यर महज 15 रन बनाकर आउट

श्रेयस अय्यर भी आज फॉर्म में नजर नहीं आए. उन्होंने 17 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने शांतो के हाथों कैच आउट कराया.

अक्षर पटेल 8 रन बनाकर आउट

अक्षर पटेल को केएल राहुल से पहले पांचवें नंबर पर भेजा गया, लेकिन वे आज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रिषाद हुसैन ने आउट किया.

बांग्लादेश ने भारत को दिया 229 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है. तौहीद हृदोय ने 100, जाकेर अली ने 68, तंजीद हसन ने 25 और रिषाद हुसैन ने 18 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किया. वहीं, हर्षित राणा को 3 और अक्षर पटेल को 2 विकेट मिला.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख