RCB के खिलाफ मैच से पहले KKR के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे शाहरुख खान, टीम से बोले- आपकी शाम अच्छी हो; रहाणे को क्यों कहा- थैंक यू?

IPL 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है. पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. उससे पहले, केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को संबोधित किया. इस दौारन उन्होंने खिलाड़ियों से खुश और स्वस्थ रहने के लिए कहा. इसके साथ ही, कामना की कि उनकी शाम अच्छी हो. इसके अलावा, शाहरुख ने अजिंक्य रहाणे और चंद्रकांत पंडित को थैंक यू बोला.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 March 2025 4:51 PM IST

Shah Rukh Khan Motivational Speech to KKR:  इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आज यानी 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह-मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने टीम को संबोधित किया. उन्होंने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों से स्वस्थ और खुश रहने का आग्रह किया.

शाहरुख ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को भी धन्यवाद दिया और टीम के नए सदस्यों का स्वागत किया. केकेआर पिछले सीजन की चैंपियन हैं. उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था. 

'हमेशा स्वस्थ और खुश रहें'

शाहरुख ने खिलाड़ियों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा, ''आप लोग हमेशा स्वस्थ और खुश रहें. कोच चंद्रकांत पंडित सर का धन्यवाद और नए सदस्यों का स्वागत है. हमें ज्वाइन करने और हमारा कप्तान बनने के लिए अजिंक्य रहाणे का धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि आप को एक अच्छा घर यहां मिलेगा और हमारे साथ अच्छा खेलेंगे. भगवान आप सभी का भला करें. आशा है कि आप इसे अपना घर ही समझेंगे. आपकी शाम अच्छी हो, मैच अच्छा हो और आप सभी स्वस्थ रहें.''

शाहरुख ने बढ़ाया टीम का मनोबल

शाहरुख के इस प्रेरणादायक संबोधन का वीडियो केकेआर के सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने टीम के प्रति अपने विश्वास और समर्थन को व्यक्त किया. उनके इस संबोधन से टीम का मनोबल बढ़ा है, और प्रशंसक आगामी मैचों के लिए उत्साहित हैं. उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे, जहां बॉलीवुड और खेल जगत की कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहेंगी.

18 साल से केकेआर के साथ जुड़े हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान पिछले 18 साल से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं. वे मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. वे शुक्रवार की रात कोलकाता पहुंचे हैं.

Similar News