पाकिस्तान का पहला क्रिकेटर, जिसे अंपायर ने दिया 'टाइम आउट'; जान लीजिए इस नियम के बारे में

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान का वह पहला क्रिकेटर कौन हैं, जिसे अंपायर ने टाइम आउट करार दिया है. अगर नहीं तो कोई बात नहीं, हम आपको बता दे रहे हैं. इस खिलाड़ी का नाम है- सऊद शकील. वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गए हैं. आइए, आपको टाइम आउट नियम के बारे में बताते हैं...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 March 2025 9:13 PM IST

Saud Shakeel: पाकिस्तानी क्रिकेटर सऊद शकील हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह घटना रावलपिंडी में आयोजित प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी फाइनल के दौरान हुई, जहां स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम का सामना पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) से हो रहा था.

बता दें कि सऊद शकील 2017-18 के बाद से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले और कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज हैं. आखिर टाइम आउट नियम क्या है? आइए इसके बारे में जानते हैं...

टाइम आउट नियम क्या है?

नियम 40.1.1 के अनुसार, जब एक बल्लेबाज आउट होता है या रिटायर होता है, तो अगले बल्लेबाज को तीन मिनट के भीतर क्रीज पर पहुंचकर गेंद का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए. यदि वह इस समय सीमा के अंदर क्रीज पर नहीं पहुंचता तो उसे टाइम आउट घोषित किया जा सकता है. इस नियम को 1980 में आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के नियमों में शामिल किया गया.

क्या है पूरी घटना?

दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के कप्तान उमर अमीन और फवाद आलम के लगातार आउट होने के बाद, सऊद शकील को बल्लेबाजी के लिए आना था. हालांकि, शकील ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे और समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच सके. पीटीवी के कप्तान अमाद बट ने इस पर अपील की, जिसे अंपायरों ने स्वीकार करते हुए शकील को 'टाइम आउट करार दिया.

प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी का विशेष शेड्यूल

यह टूर्नामेंट रमजान के पवित्र महीने के दौरान आयोजित किया गया था, इसलिए मैचों का समय रात 7:30 बजे से सुबह 2:30 बजे तक रखा गया, ताकि खिलाड़ी रोज़ा रख सकें और खेल में भी हिस्सा ले सकें.

टाइम आउट के अन्य उदाहरण

सऊद शकील क्रिकेट इतिहास में 'टाइम आउट' होने वाले नौवें बल्लेबाज हैं. इससे पहले, 2023 वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज को भी इसी प्रकार आउट किया गया था. इसके अलावा, 2023 में सिएरा लियोन के खिलाफ टी20 मैच में घाना के गॉडफ्रेड बाकिवेये भी टाइम आउट हुए थे.

Similar News