'रोहित-रोहित' के नारे से गूंजा मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, विराट कोहली के बाद Hitman को मिला यह खास सम्मान

IPL 2025 का 33वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज और 5 बार अपनी कप्तानी में खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को आईपीएल 18 मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान आईपीएल में उनके 18 साल के सफर और उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 April 2025 9:50 PM IST

Rohit Sharma Honour: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईपीएल में उनके 18 सीज़न के शानदार सफर के लिए विशेष सम्मान से नवाज़ा गया. यह सम्मान उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी द्वारा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले प्रदान किया गया.

रोहित शर्मा ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 2011 में वे मुंबई इंडियंस से जुड़े और तब से टीम के प्रमुख स्तंभ बने रहे. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में कुल पांच आईपीएल खिताब जीते.

रोजर बिन्नी ने दिया 'IPL 18' मेमेंटो

इस विशेष अवसर पर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने रोहित शर्मा को 'IPL 18' मेमेंटो भेंट किया, जो उनके 18 सीज़न की उपलब्धियों का प्रतीक है. यह सम्मान उन्हें उनके निरंतर प्रदर्शन, नेतृत्व क्षमता और आईपीएल में उनके योगदान के लिए दिया गया.

रोहित शर्मा की उपलब्धियां

रोहित शर्मा ने 262 आईपीएल मैचों की 257 पारियों में 6684 रन बनाए हैं, जिमें 109 रन की सर्वोच्च पारी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं. मुंबई से पहले वे डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे.

विराट कोहली को भी मिल चुका सम्मान

यह सम्मान विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को दिया गया है, जिन्हें आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में उनके 18 साल के सफर के लिए सम्मानित किया गया था, जहां कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लगातार खेलते हुए व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाए. वहीं, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को टीम के रूप में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

रोहित शर्मा का आईपीएल में 18 साल का सफर उनकी प्रतिबद्धता, नेतृत्व और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है. उनकी उपलब्धियां न केवल आंकड़ों में बल्कि टीम की सफलता और युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में भी स्पष्ट हैं. यह विशेष सम्मान उनके अद्वितीय योगदान की सराहना है.

Similar News