Rohit Sharma ने रचा इतिहास, वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बने Hitman; गिल को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज का स्थान हासिल किया. 38 साल 182 दिन की उम्र में यह उपलब्धि पाने वाले वे सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार शतक और 202 रन की बदौलत उन्होंने शुभमन गिल को पछाड़कर शीर्ष स्थान पाया. रोहित अब सचिन, धोनी, कोहली और गिल के बाद पांचवें भारतीय हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Oct 2025 4:20 PM IST

Rohit Sharma No.1 ODI Batter: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. बुधवार (29 अक्टूबर) को उन्होंने आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया. खास बात यह है कि 38 साल 182 दिन की उम्र में रोहित अब तक के सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. उन्होंने मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर यह स्थान पाया है.

रोहित ने पिछले हफ्ते 745 रेटिंग पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सीधे 781 पॉइंट्स तक पहुंचा दिया. एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित ने 97 गेंदों पर 73 रन बनाए, जबकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन की शानदार पारी खेली. इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की और रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

अपने करियर में पहली बार नंबर 1 बने रोहित शर्मा

मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर में पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इससे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल के नाम रही है. अब रोहित शर्मा इस सूची में पांचवें भारतीय बन गए हैं.

शुभमन गिल ने तीन मैचों में बनाए 43 रन

दूसरी ओर, शुभमन गिल का फॉर्म इस सीरीज में फीका रहा. उन्होंने तीन मैचों में क्रमशः 10, 9 और 24 यानी कुल 43 रन बनाए, जिससे वे रैंकिंग में पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गए. वहीं, विराट कोहली ने तीसरे वनडे में 74 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वे भी एक स्थान नीचे गिरकर अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं (725 रेटिंग पॉइंट्स). श्रेयस अय्यर के लिए यह सीरीज सकारात्मक रही. उन्होंने एडिलेड वनडे में अर्धशतक लगाया और एक स्थान बढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

कुलदीप यादव सातवें स्थान पर

गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड दो स्थान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, भारत के कुलदीप यादव एक स्थान नीचे गिरकर सातवें स्थान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम ज़म्पा ने दूसरे वनडे में चार विकेट लेकर दो स्थान की छलांग लगाई और अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर तीन स्थान ऊपर चढ़कर गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं.

रोहित शर्मा की यह उपलब्धि सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि उनके लंबे और निरंतर प्रदर्शन की गवाही भी है. 38 की उम्र में भी उनका यह फॉर्म बताता है कि वह अभी भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं... और विश्व क्रिकेट में 'हिटमैन' का टैग अब भी उतना ही सटीक बैठता है जितना उनके करियर की शुरुआत में था.

Similar News