रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
चैपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. वे 11 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...;
Rohit Sharma 11000 ODI Runs: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 41 रन की शानदार पारी खेली. वे अर्धशतक बनाने से चूक गए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रोहित शर्मा वनडे में 11 हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
रोहित ने 276 पारियों में 11 हजार रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित ने 261 पारियों में 11 हजार रन बनाए हैं, जबकि सचिन ने यह कारनामा 276 पारियों में किया था. वहीं, विराट कोहली ने केवल 222 पारियों में ही 11 हजार रन का आंकड़ा छू लिया था. रिकी पोंटिंग ने 286, जबकि सौरव गांगुली ने 288 पारियों में 11 हजार रन बनाए.
चैंपियंस ट्रॉफी में छठे विकेट के लिए तोहीद-अली ने की सबसे बड़ी साझेदारी
बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एक समय पर टीम 35 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन उसके बाद तौहीद हृदोय और जाकेर अली के बीच छठे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी हुई, जो चैंपियंस ट्रॉफी में छठे विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी है. तोहीद 100, जबकि अली 68 रन बनाकर आउट हुए.
इसके पहले, छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन केंप और मार्क बाउचर के नाम पर थी. दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में 2006 में 131 रन जोड़े थे. क्रिस केयर्न्स और क्रिस हैरिस ने भारत के खिलाफ नैरोबी में 200 में 122, जबकि राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2002 में 117 रन की साझेदारी की थी.
मोहम्मद शमी के वनडे में 200 विकेट पूरे
मोहम्मद शमी के वनडे में 200 विकेट पूरे हो गए हैं. उन्होंने 104 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही, वे वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट चटकाने वाले सकलैन मुश्ताक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए. सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है. उन्होंने 102 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. उनके अलावा, ट्रेंट बोल्ड ने 107, ब्रेट ली ने 112 और एलन डोनाल्ड ने 117 पारियों में 200 विकेट हासिल किए थे.
सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
शमी सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 5126 गेंदों पर यह कारनामा हासिल किया. वहीं, 200 विकेट लेने के लिए स्टार्क को 5240, सकलैन मुश्ताक को 5451, ब्रेट ली को 5640, ट्रेंट बोल्ट को 5783 और वकार यूनिस को 5883 गेंदों की जरूरत पड़ी थी.