Begin typing your search...

शुभमन गिल दूसरी बार बने वनडे के बेताज बादशाह, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर 1 की रैकिंग पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ा है. गिल दूसरी बार नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले, उन्होंने यह कारनामा 2023 वनडे वर्ल्डकप के दौरान किया था. रोहित शर्मा तीसरे, विराट कोहली छठे और श्रेयस अय्यर नौवें नंबर पर हैं.

शुभमन गिल दूसरी बार बने वनडे के बेताज बादशाह, बाबर आजम को छोड़ा पीछे
X
( Image Source:  ANI )

Shubman Gill: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ा. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वे नंबर वन बल्लेबाज बन गए.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. इस सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

वनडे में दूसरी बार नंबर 1 बल्लेबाज बने गिल

शुभमन गिल के इस समय 796 रेटिंग अंक हैं, जबकि बाबर आजम के 773 रेटिंग अंक है. गिल दूसरी बार वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले, 2023 वनडे वर्ल्डकप के दौरान उन्होंने नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की थी.

तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा

आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. उनके 761 रेटिंग अंक हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन चौथे और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल पांचवें नंबर पर हैं.

वनडे के टॉप-10 बल्लेबाज

  1. शुभमन गिल (भारत)
  2. बाबर आजम (पाकिस्तान)
  3. रोहित शर्मा (भारत)
  4. हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)
  5. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
  6. विराट कोहली (भारत)
  7. हैरी टेक्टर (आयरलैंड)
  8. चरिथ असलंका (श्रीलंका)
  9. श्रेयस अय्यर (भारत)
  10. शे होप (वेस्टइंडीज)

महेश तीक्ष्णा बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्ष्णा अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. तीक्ष्णा के 680 रेटिंग अंक हैं, जबकि राशिद के 669 रेटिंग अंक हैं. नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज तीसरे, कुलदीप यादव चौथे और शाहीन शाह अफरीदी पांचवें नंबर पर हैं.

दुनिया के टॉप-10 गेंदबाज

  1. महेश तीक्ष्णा (श्रीलंका)
  2. राशिद खान (अफगानिस्तान)
  3. बर्नार्ड शोल्ट्ज (नीदरलैंड)
  4. कुलदीप यादव (भारत)
  5. शहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)
  6. केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)
  7. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)
  8. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
  9. गुडाकेश मोती (वेस्टइंडीज)
  10. मोहम्मद सिराज (भारत)

मोहम्मद नबी दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा दूसरे, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई तीसरे, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज चौथे और राशिद खान पांचवें नंबर पर हैं.

दुनिया के टॉप-10 ऑलराउंडर

  1. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
  2. सिकंदर रजा (जिम्बॉब्वे)
  3. अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान)
  4. मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश)
  5. राशिद खान (अफगानिस्तान)
  6. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)
  7. ब्रेंडन मैकमुलेन (स्कॉटलैंड)
  8. गरहार्ड इरास्मस (नामीबिया)
  9. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
  10. रविंद्र जडेजा (भारत)
स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख