IND vs NZ: मैच से कुछ घंटे पहले ऋषभ पंत अचानक क्यों हुए टीम से बाहर? इस खिलाड़ी को मिला मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का 11 जनवरी से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया था, लेकिन अब मैच से कुछ घंटे पहले खबर आई की पंत पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. पंत की सीरीज से बाहर होने की खबर ने फैंस को तगड़ा झटका दिया है.;
IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का 11 जनवरी से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया था, लेकिन अब मैच से कुछ घंटे पहले खबर आई की पंत पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
पंत की सीरीज से बाहर होने की खबर ने फैंस को तगड़ा झटका दिया है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अपडेट भी दिया गया है कि आखिर क्यों पंत को 3 मैचों की वनडे सीरीज से अचानक बाहर होना पड़ा है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है.
प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है. यह घटना वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में भारत के नेट अभ्यास के दौरान सामने आई, जहां पंत दर्द से कराहते नजर आए. अचानक लगी इस चोट के बाद भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ, मुख्य कोच गौतम गंभीर और अन्य खिलाड़ी तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आए. बीसीसीआई ने बाद में एक आधिकारिक बयान जारी कर पंत की चोट और आगे की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी दी. अभ्यास सत्र में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद का सामना करते समय ऋषभ पंत की कमर के ठीक ऊपर, दाहिने पेट के हिस्से में गेंद लग गई थी. गेंद लगते ही पंत असहज नजर आए और दर्द से कराहते दिखे, जिसके बाद अभ्यास तुरंत रोक दिया गया.
बीसीसीआई का आधिकारिक बयान
बीसीसीआई ने पंत को लेकर अपडेट देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा "शनिवार दोपहर को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते समय विकेटकीपर ऋषभ पंत को अचानक अपने दाहिने पेट के पार्श्व भाग में असुविधा महसूस हुई. उन्हें तुरंत एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके नैदानिक और रेडियोलॉजिकल निष्कर्षों पर एक विशेषज्ञ के साथ विस्तृत चर्चा की. पंत को साइड स्ट्रेन (ऑब्लिक मसल टियर) का पता चला है और इसलिए उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है."
ध्रुव जुरेल को मिला मौका
ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के लिए टीम में जगह बनाई है. जुरेल हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए शानदार फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने सात मैचों में दो शतकों की मदद से 558 रन बनाए और उनका औसत 90 से अधिक रहा, जिसके चलते उन्हें टॉप स्कोरर का पुरस्कार भी मिला.