161 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर 16 गेंदों पर बनाए 43 रन... आज के ही दिन शोएब अख्तर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

12 फरवरी 2003 के ही दिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना था, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. जी हां... सही सुना आपने. आज के ही रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने 161 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इतना ही नहीं, उन्होंने बैटिंग करते हुए 16 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 छक्के भी शामिल हैं.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Feb 2025 8:41 PM IST

Shoaib Akhtar Fastest Ball World Record: 12 फरवरी 2003... पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्डकप का मैच चल रहा था. पाकिस्तान की तरफ से चौथा ओवर फेंकने आए शोएब अख्तर... उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद जो फेंकी, उससे वे रावलपिंडी एक्सप्रेस बन गए. अख्तर ने वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले किसी गेंदबाज ने नहीं किया था.

दरअसल, शोएब अख्तर ने जो आखिरी गेंद फेंकी थी, वह 100.2 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गई थी. इस मैच से पहले या अब तक किसी ने भी इस रफ्तार से गेंदबाजी नहीं की थी. अख्तर ने आखिरी गेंद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. इंग्लैंड का स्कोर उस समय 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन था.

ओवर की अंतिम गेंद पर रचा इतिहास

अख्तर ने अपने ओवर की दूसरी गेंद 158.4 किमी प्रति घंटा यानी 98.4 मील प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. इसके बाद उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद 159.5 किमी प्रति घंटा यानी 99.1 मील प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी, लेकिन इसके बाद आखिरी गेंद उन्होंने जो फेंकी, उसने उन्हें दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज बना दिया. इस गेंद को उन्होंने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. 

पीसीबी ने अख्तर के प्रदर्शन को किया याद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी X पर किए गए एक पोस्ट में कहा, इस दिन 2003 में शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्वकप मैच में आधिकारिक तौर पर 100.2 मील प्रति घंटे की गति से सबसे तेज गेंद फेककर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया.

अख्तर ने 16 गेंदों पर बनाए 43 रन

पीसीबी ने बताया कि शोएब अख्तर ने इस मैच में बल्लेबाजी से भी अपना योगदान दिया था. उन्होंने 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 16 गेंदों पर 43 रन बनाए थे, जो उस समय का रिकॉर्ड था. अख्तर ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 268.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

केपटाउन में खेला गया था मैच

बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच केपटाउन के न्यूलैंडस में खेला गया था. इसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 134 रनों पर सिमट गई.  इस तरह उसे 112 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में अख्तर सबसे महंगे भी साबित हुए थे. उन्होंने अपने 9 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 63 रन देकर 1 विकेट लिया था.

पॉल कोलिंगवुड ने बनाए नाबाद 66 रन

इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 1, निक नाइट ने 15, माइकल वान ने 52, नासिर हुसैन ने 8. एलेक स्टीवर्ट ने 30, पॉल कोलिंगवुड ने नाबाद 66, एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 26, क्रेग व्हाइट ने 15, एश्ले गिल्स ने 17 और एंडी कैडिक ने नाबाद 3 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम और अख्तर ने 1-1, जबकि वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक और शाहिद अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए थे.

बिना खाता खोले आउट हुए इंजमाम और यूसुफ

पाकिस्तान की ओर से सईद अनवर ने 29, शाहिद अफरीदी ने 6, इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद यूसुफ 0, यूनिस खान 5, अब्दुल रज्जाक 11 राशिद लतीफ 0, अकरम 7, मुश्ताक नाबाद 12, वकार यूनिस 2 और अख्तर ने 43 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए थे, जबकि क्रेग व्हाइट को 3 , फ्लिंटॉफ को 2 और कैडिक को 1 सफलता मिली थी.

Similar News