पंजाब की लगातार दूसरी जीत, श्रेयस अय्यर ने छक्के से किया पूरा किया अर्धशतक; ऋषभ पंत को लग गई किसकी नजर?
पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घरेलू मैदान पर करारी शिकस्त दी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पंजाब ने सिर्फ 16 ओवर में 2 विकेट गंवाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली.;
LSG vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 13 में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए. आयुष बडोनी और अब्दुल समद ने अहम पारियां खेलीं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया. श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और पंजाब को आसान जीत दिलाई. यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
पंजाब ने घर में घुसकर हराया लखनऊ को...
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में लखनऊ के मिचेल मार्श (0) को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (28) ने अर्शदीप के अगले ओवर में तीन चौके लगाए, लेकिन वह भाग्यशाली रहे क्योंकि अर्शदीप ने उनका कैच टपका दिया. हालांकि, मार्करम ने लॉकी फर्ग्युसन (26 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया.
पंत को लग गई किसकी नजर?
ऋषभ पंत (02) का खराब प्रदर्शन जारी रहा और ग्लेन मैक्सवेल (22 रन पर एक विकेट) की गेंद पर युजवेंद्र चहल को शॉर्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे. पांचवें ओवर तक LSG का स्कोर 35/3 हो गया. इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने पारी को संभाला. पूरन ने मैक्सवेल पर लगातार दो चौके लगाए, जबकि बडोनी ने मार्को यानसेन की गेंद पर छक्का जड़ा. पूरन ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन चहल की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए, जिससे बडोनी के साथ उनकी 54 रन की साझेदारी का अंत हुआ. पूरन ने 30 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़े.
कैसा रहा LSG का प्रदर्शन?
बडोनी ने फर्ग्युसन की गेंद पर छक्का लगाकर 13वें ओवर में LSG का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. डेविड मिलर (19) ने भी मैक्सवेल पर लगातार दो चौके लगाए लेकिन यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह को कैच थमा बैठे. अब्दुल समद (27) ने आते ही चहल पर छक्का जड़ा और फिर अर्शदीप के ओवर में लगातार चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 18वें ओवर में LSG का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया. अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में बडोनी (33 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) और समद दोनों को आउट कर LSG की पारी को 171/7 पर रोक दिया.