पहले बैट लेकर मारने दौड़े, फिर पकड़ा कॉलर... Musheer Khan से बीच मैदान में क्यों भिड़ गए Prithvi Shaw?
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के वार्म-अप मैच में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने अपनी पूर्व टीम मुंबई के खिलाफ 181 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन शतक के बाद उनका मुशीर खान से झगड़ा सुर्खियों में रहा. मुशीर के 'थैंक यू' कहने पर शॉ भड़क उठे और उन्होंने कथित तौर पर उनकी कॉलर पकड़ने की कोशिश की. अंपायरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. शॉ ने हाल ही में मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र जॉइन किया है और अपने नए सफर की जोरदार शुरुआत की है.;
Prithvi Shaw fight, Musheer Khan sledging: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीज़न के वॉर्म-अप मैच के पहले दिन महाराष्ट्र के ओपनर पृथ्वी शॉ और मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान के बीच हुई झड़प का कारण अब सामने आ गया है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में शॉ ने अपने पुराने टीम मुंबई के खिलाफ शानदार शतक (181 रन) जड़कर महाराष्ट्र के लिए दमदार शुरुआत की, लेकिन शतक के बाद ही मैच का माहौल अचानक गर्म हो गया.
दरअसल, शॉ को मुशीर खान की गेंद पर डीप फाइन लेग पर कैच आउट किया गया, जिसके बाद मुशीर ने उन्हें 'Thank you' कहकर ताना मारा. इसी पर शॉ का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने कथित तौर पर मुशीर की कॉलर पकड़ने की कोशिश की और बैट से वार करने की भी कोशिश की. हालांकि, अंपायर ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया और दोनों खिलाड़ियों को मैदान से अलग किया. महाराष्ट्र के कप्तान अंकित भांवने ने बाद में कहा, “यह एक प्रैक्टिस मैच है, सभी पुराने साथी खिलाड़ी हैं. ऐसी बातें कभी-कभी हो जाती हैं, अब सब ठीक है.”
महाराष्ट्र ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 430 रन
महाराष्ट्र की पहली पारी में टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 430 रन बनाए. शॉ ने अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर 305 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और अपने नए राज्य के लिए दमदार प्रदर्शन किया.
बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली
मुंबई छोड़कर हाल ही में महाराष्ट्र से जुड़े पृथ्वी शॉ पहले ही अपने इरादे दिखा चुके हैं. उन्होंने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी. अब रणजी ट्रॉफी से पहले यह शतक उनके आत्मविश्वास और फार्म की गवाही देता है.
पृथ्वी शॉ का घरेलू रिकॉर्ड रहा बेहद शानदार
पृथ्वी शॉ का घरेलू रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है. उनके नाम 58 फर्स्ट-क्लास मैचों में 4,556 रन, 13 शतक और 18 अर्धशतक हैं, जबकि लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 3,399 रन बनाए हैं. टी20 में भी उनके नाम 2,900 से अधिक रन हैं. हालांकि, वे IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
शॉ ने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में की भारतीय टीम की कप्तानी
याद दिला दें कि शॉ ने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और ट्रॉफी जिताई थी, जबकि उस टूर्नामेंट में शुभमन गिल 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे. 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी. अब महाराष्ट्र के लिए उनका यह नया अध्याय बताता है कि यह युवा बल्लेबाज फिर से अपने करियर को नई उड़ान देने के लिए तैयार है.